Son Of Sardaar 2 Release Date Out: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की पहली झलक में मूंछों को ताव देते नजर आए अजय देवगन, जानें- कब होगी रिलीज?
Son Of Sardaar 2: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की पहली झलक सामने आ गई है. वहीं फिल्म की रिलीज डेट भी मेकर्स ने आज अनाउंस कर दी है.

Son Of Sardaar 2 Release Date Out: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' साल की मच अवेटेड फिल्म है. फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. वहीं मेकर्स ने आज ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फर्स्ट लुक आखिरकार आज जारी कर दिया है. साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. चलिए यहां जानते हैं 'सन ऑफ सरदार 2' सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी.
'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक जारी
सन ऑफ़ सरदार 2 की पहली झलक सामने आ गई हैं. फर्स्ट लुक पोस्ट में अजय देवगन काफ़ी दमदार अवतार में नज़र आ रहे हैं. एक्टर लेदर जैकेट पहने हुए, दो युद्धक टैंकों के ऊपर खड़े होकर अपनी मूंछों को ताव देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म एक्शन और क़ॉमेडी से भरपूर होगी. पोस्टर पर "सरदार की वापसी" लिखा हुआ है. वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक देखकर फैंस अब 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फाइनली इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
'सन ऑफ सरदार 2' कब हो रही रिलीज
अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी है. पोस्ट के कैप्शन मे लिखा गया है, "सरदार की वापसी, 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में.सरदार बैक, 'सन ऑफ सरदार 2'."
बता दे कि सन ऑफ सरदार 2 साल 2012 की हिट सन ऑफ सरदार की सीक्वल है. फर्स्ट पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. वहीं अपकमिंग सीक्वल में, संजय दत्त डॉन के रूप में कमबैक करेंगे.
The Return of the Sardaar 🔥#SOS2 in cinemas near you on 25th July. #SardaarIsBack #SonOfSardaar2 @mrunal0801 @jiostudios @ADFFilms @tseries #JyotiDeshpande @KumarMangat @nrpachisia #PravinTalreja #VijayKumarArora #JagdeepSinghSidhu @danishdevgn pic.twitter.com/vzSelTPEpV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 19, 2025
'परम सुंदरी' से होगा 'सन ऑफ सरदार 2' का क्लैश
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित, नई किस्त ओरिजनल के लगभग 12 साल बाद आ रही है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ के साथ बॉक्स-ऑफिस पर भिड़ेगी. मैडॉक फिल्म्स की ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में आने वाली है. यह फिल्म नॉर्थ-साउथ की लव स्टोरी पर बेस्ड है और इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है, जबकि दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
ये भी पढ़ें:-Ex पति संजय कपूर के निधन के बाद करिश्मा कपूर की हालत हुई खराब, रो-रोकर बच्चे भी हुए बेहाल, सामने आई तस्वीरें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















