18 घंटे सोता है ये बॉलीवुड का ये सुपरस्टार, मुंह पर पानी फेंककर जगाती है फैमिली, नाम जानकर सोचेंगे- काम कब करता है?
Sleeping King: बॉलीवुड का एक सुपरस्टार है जो दिन में 18 घंटे सोता है. उन्होंने अपने सोने की इस आदत के बारे में खुद एक इंटरव्यू में बताया था. आइए आपको इस एक्टर के बारे में बताते हैं.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर देते हैं. वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आमिर खान की खास बात है कि वो किसी भी चीज के बारे में बोलने से पहले सोचते नहीं हैं. उन्होंने एक बार अपनी नींद के बारे में बताया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 18 घंटे सोते हैं. जब से फैंस को आमिर के इतनी देर तक सोने के बारे में पता चला है वो शौंक गए हैं.
आमिर खान ने राज शमानी को दिए पॉडकास्ट में अपनी नींद के बारे में बताया था. साथ ही अपनी एक फिल्म से जुड़ा किस्सा भी सुनाया था. आमिर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान सोने के लिए झूठ तक बोला है.
18 घंटे सोता है सुपरस्टार
आमिर खान ने कहा था- 'मुझे नींद बहुत गहरी आती है. मैं एक दफा सो जाता हूं तो मुझे उठाना बहुत मुश्किल होता है. आज भी जो मेरा बॉय है मेरे साथ संतोष वो उसका सबसे बड़ा काम ये है कि मुझे सुबह उठाए क्योंकि अगर वो मुझे टाइम पर नहीं उठाता, फिर मैं लेट होता हूं और जब मैं उठता नहीं हूं तो उसको भी तकलीफ होती है. वो बेचारा सर सर सर करके थक जाता है. ये अभी से नहीं कुछ 15-20 साल से है कि मेरे जो बेड के बगल में टेबल होता है उस पर जो मेकअप में हम स्प्रे यूज करते हैं ना वाटर स्प्रे वो रहता है. वो स्प्रे करता है मेरे फेस पर. जब इमरजेंसी मतलब जब नहीं उठ रहा हूं, मैं 5-10 मिनट हो गए तो मेरे वो स्प्रे करता है.'
सोने के लिए बोला झूठ
आमिर खान ने बताया कि उन्होंने यश चोपड़ा की परंपरा में काम किया था. आमिर को फिल्म के फोटोशूट के लिए सुबह 8 बजे का शिफ्ट रखा था. मगर वो सुबह 11:30 बजे सोकर उठे. उन्होंने उठने के बाद पत्नी रीना को डांटा की उठाया क्यों नहीं. तो रीना ने बताया कि आपने कहा था कि सारी शूटिंग कैंसिल हो गई है इस वजह से फिर हमने आपको सोने दिया था. उठने के दस मिनट बाद आमिर ने यश चोपड़ा को फोन करके सच बताया कि वो सोकर नहीं उठ पाए थे जिसकी वजह से शूट पर नहीं पहुंच सके.
ये भी पढ़ें: Randeep Hooda Birthday: जबरदस्त ट्रांसफोर्मेशन से चौंकाया, विलेन 'रणतुंगा' बनकर भी छाए रणदीप हुड्डा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















