Sky Force Box Office Collection Day 1: ‘स्काई फोर्स’ ने पहले दिन भरी ऊंची उड़ान, डबल डिजिट में हुई अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई
Sky Force Box Office Collection: ‘स्काई फोर्स’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हुई है और इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की है. फिल्म के वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है.

Sky Force Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार पिछले कई सालों से एक अदद हिट के लिए तरस रहे हैं. खिलाड़ी कुमार की अब साल 2025 की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई है. इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया है. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज बन गया था. वहीं अब जब ये सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है तो चलिए यहां जानते हैं ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग की है.
‘स्काई फोर्स’ की पहले दिन की कमाई कितनी रही?
‘स्काई फोर्स’ काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और ये भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध के दौरान एक स्क्वाड्रन लीडर के गुम होने की कहानी है. गणतंत्र दिवस वीकेंड पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कहानी और अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ सारा अली खान की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है. इन सबके बीच ‘स्काई फोर्स’ की रिलीज के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. मैडॉक फिल्म्स ने ‘स्काई फोर्स’ की पहले दिन की कमाई के ऑफिशियल आंकड़े शेयर किए हैं.
- मैडॉक फिल्म्स के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने रिलीज के पहले दिन 15.30 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है.
View this post on Instagram
‘स्काई फोर्स’ बनीं अक्षय की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म
‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. पि उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई मे तेजी आएगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की गाड़ी को ट्रैक पर ला पाती है या नहीं. चलिए यहां जानते हैं अक्षय की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्में कौन सी हैं.
- सूर्यवंशी का ओपनिंग डे कलेक्शन: 26.29 करोड़
- बड़े मियां छोटे मियां की ओपनिंग डे कमाई : 16.07 करोड़
- स्काई फोर्स ओपनिंग डे कलेक्शन- 15.30 करोड़
- राम सेतु की पहले दिन की कमाई- 15.25 करोड़
- बच्चन पांडे का ओपनिंग डे कलेक्शन- 13.25 करोड़
- सम्राट पृथ्वीराज की ओपनिंग डे कमाई- 10.70 करोड़
- OMG 2 का पहले दिन का कलेक्शन- 10.26 करोड़
ये भी पढ़ें:-कैंसर से जंग के बीच पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में इठलाती दिखीं हिना खान, एक्ट्रेस की तस्वीरों पर दिल हार रहे फैंस
Source: IOCL





















