आठ साल की उम्र से गाना गाने लगे थे सुखविंदर सिंह, इस सॉन्ग से दुनियाभर में मिली शोहरत
Sukhwinder Singh Career: फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के जय हो सांग के लिये ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले सुखविंदर सिंह बचपन से ही गाना गाने में माहिर हैं.

Sukhwinder Singh Career: अपनी दमदार आवाज से फैंस का दिल मोह लेने वाले गायक सुखविंदर सिंह ने एक से बढ़कर एक शानदार गानों (Songs) को अपनी आवाज से सजाया है. सुखविंदर सिंह को बचपन से ही गायकी का शौक था. वो आठ साल की कम उम्र से ही गायकी की दुनिया में आ गए थे. सुखविदंर सिंह ने अपने करियर में कई पुरुस्कार हासिल किए हैं. इस लिस्ट में ऑस्कर अवॉर्ड भी शामिल है.
गायकी की शुरुआत
सुखविंदर सिंह ने बचपन में ही अपने हुनर को पहचान लिया था. उसी कम उम्र में उन्होंने इस बात का फैसला कर लिया था कि वो गायकी में ही अपना करियर बनाएंगे. इसी के चलते वो आठ साल की उम्र से ही स्टेज शोज में हिस्सा लेने लगे थे. इसके बाद उन्होंने महज 13 साल की उम्र में तूतक तूतक तूतिया गाने को कंपोज किया. इसके बाद सुखविंदर सिंह को फिल्म कर्मा से बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया. हालांकी वो उससे पहले ही गायिका लता मंगेशकर के साथ सारेगामापा में स्टेज पर गाना गा चुके थे.
जय हो गाने को मिला था ऑस्कर
सुखविंदर सिंह ने धीरे-धीरे कामयाबी के सफर को तय किया. सुखविंदर सिंह अपने लंबे करियर में लगभग सभी बड़े सितारों की आवाज बन चुके हैं. साल 2009 में आई स्लमडॉग मिलेनियर के लिये जय हो गाना गाया. इस गाने ने सुखविंदर को दुनिया भर में मशहूर कर दिया. ये गाना बहुत ज्यादा हिट हुआ. इसी गाने के लिये सुखविंदर सिंह को ऑस्कर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.
यादगार गाने
वैसे तो सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) के गाये सभी गाने बहुत बेहतरीन हैं, लेकिन उनके कुछ गानों को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. इसमें फिल्म दिल से (Dil Se) में उनका गाना छईया-छईया, दबंग (Dabang) का टाइटल सॉन्ग, ओमकारा (Omkara) का टाइटल सॉन्ग, फिल्म बादल (Badal) का जुगनी-जुगनी और फिर जय हो जैसे गाने शामिल हैं. सभी गाने लोगों की जबान पर रहते हैं. सिंगर के साथ वो एक म्यूजिक कंपोजर भी हैं. आजकल वो अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
यह भी पढ़ें-
Raju Srivastav Last Rites: कल दी जाएगी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरी विदाई, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























