1950 में लता मंगेशकर ने ली थी SELFIE, अब फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
लता ने पोस्ट में बताया कि ये फोटो 1950 के दशक की है और आज इस तरह खुद की खींची फोटो को ही सेल्फी कहा जाता है. इसके साथ ही लता मंगेशकर ने एक और फोटो पोस्ट की. दूसरी फोटो में लता किसी और की फोटो DSLR से खींचती हुई नज़र आ रही हैं.

नई दिल्ली: देश की मशहूर गायिका और स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने ट्विटर पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर की. मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने अपनी फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि ये उनकी खुद की खींची हुई फोटो है.
लता ने पोस्ट में बताया कि ये फोटो 1950 के दशक की है और आज इस तरह खुद की खींची फोटो को ही 'सेल्फी' कहा जाता है. इसके साथ ही लता मंगेशकर ने एक और फोटो पोस्ट की. दूसरी फोटो में लता किसी और की फोटो DSLR से खींचती हुई नज़र आ रही हैं.
'सेल्फी' को फेमस हुए अभी कुछ ही साल हुए हैं. जबकि लता मंगेशकर ने अपनी एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि ये उनके द्वारा ही खींची गई फोटो है. लता ने ये फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "नमस्कार. मेरी खुद की खींची फोटो शेयर कर रही हूं, ये फोटो 1950 के दशक में खींची गई थी. आज के दिनों में ये सेल्फी के नाम से जानी जाती है." मशहूर गायिका ने ये पोस्ट वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अगले दिन की. पोस्ट करते हुए लता ने अपने फैंस और फॉलोवर्स को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे की शुभकामनाएं भी दी. गायिका के फैंस इस फोटो को लेकर खासे उत्साहित है. कुछ ही घंटों के बाद ये फोटो वायरल हो गई थी. आखिरी बार देखे जाने तक इस पोस्ट को करीब 32 हज़ार बार लाइक किया जा चुका था, वहीं इस फोटो को हजारों लोगों ने रीट्वीट भी किया है.Namaskar.Sharing my ‘self clicked’ picture, which was clicked in 1950’s Today, it’s known as ‘selfie’ pic.twitter.com/5wXZtOxXMT
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) 20 August 2018
लता मंगेशकर ने की विराट कोहली की तारीफ, किया खास ट्वीट
इसके कुछ देर बाद ही लता ने एक और फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. इस फोटो में मशहूर गायिका DSLR से किसी का फोटो खींचती हुई दिख रही हैं. इस पोस्ट के साथ लता ने कैप्शन लिखा, "वर्ल्ड फोटोग्राफी डे". बता दें कि लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. इसके पहले लता ने पूर्व प्रधानंमत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताते हुए भी ट्वीट किया था. इस ट्वीट में लता ने वायपेयी की कविताओं पर बनाए उनके एलबम के एक गीत को भी पोस्ट किया था.World Photography Day. pic.twitter.com/WpUxe1ozKy
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) 20 August 2018
Video: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुखी हैं लता मंगेश्कर, कहा- वो मेरे पिताजी जैसे थे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















