Hans Raj Hans Wife Passed Away: सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन, 5 दिनों से थीं हॉस्पिटल में एडमिट
Hans Raj Hans Wife Passed Away: हंसराज हंस की पत्नी रेशम का निधन हो गया है. रेशम लंबे समय से बीमार थीं. वो हॉस्पिटल में एडमिट थी.

Hans Raj Hans Wife Passed Away: प्रसिद्ध सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद बुधवार दोपहर को उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में अंतिम सांस ली. रेशम कौर के निधन के बाद से परिवार में शोक की लहर है. हंसराज हंस के घर में उनके रिश्तेदार दुख प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं.
लंबे समय से बीमार थीं हंसराज हंस की पत्नी
रेशम कौर के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि करीब 2:00 बजे की करीब रेशम कौर ने जालंधर के टैगोर हॉस्पिटल में अंतिम सांसे ली है. उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों से वो अस्पताल में दाखिल थी. पहले तो उन्हें कोई भी दिक्कत नहीं थी लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें अटैक आया था जिस वजह से वो अस्पताल में दाखिल थी. जहां पर डॉक्टर की तरफ से उन्हें काफी केयर भी की गई.
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह 11:00 हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

हंसराज हंस ने 18 अप्रैल 1984 में रेशम कौर से शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं. युवराज हंस और नवराज हंस. रेशम के आखिरी वक्त में उनकी फैमिली साथ ही थी.
हंसराज हंस के काम पर एक नजर
हंसराज हंस की बात करें तो बता दें कि उन्होंने फेमस एल्बम निकाली हैं. उनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. उन्होंने चोरनी, सब तो सोनी, तेरा इश्क, मोहब्बत, तेरा मेरा प्यार, एक कुड़ी मेनु रांझे से फकीर कर गई जैसी एल्बम निकाली हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी गाने गए हैं. फिल्म कच्चे धागे, बिच्छू, जोड़ी नंबर 1, नायक, ब्लैक एंड व्हाइट, पटियाला हाउस, मौसम और सोनू के टीटू की स्वीटी में गाने गाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















