Sikandar Lag Jaa Gale: सिकंदर में सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने गाया रश्मिका का लग जा गले सॉन्ग, दो साल पहले की थी रिकॉर्डिंग
Sikandar Lag Jaa Gale: सलमान खान की फिल्म सिकंदर चर्चा में बनी है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. ट्रेलर में रश्मिका को फैंस ने पसंद किया.

Sikandar Lag Jaa Gale: 2025 की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं. ट्रेलर ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तूफान मचा दिया. ट्रेलर को फैंस से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. इससे ये सलमान खान के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ट्रेलर्स में से एक बन चुका है.
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने गाया गाना
दिलचस्प बात ये है कि सिकंदर के ट्रेलर के आखिर में रश्मिका मंदाना को सलमान खान के लिए आइकॉनिक गाना "लग जा गले" गाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इस टाइमलेस क्लासिक को फिल्म में यूलिया वंतूर ने अपनी आवाज दी है.
अब मजेदार किस्सा ये है कि साजिद नाडियाडवाला ने पहली बार दो साल पहले जब यूलिया की ये रिकॉर्डिंग सुनी थी, तभी उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने ठान लिया था कि इसे किसी खास प्रोजेक्ट में जरूर इस्तेमाल करेंगे. जब सिकंदर में ये परफेक्ट मौका मिला, तो उन्हें तुरंत याद आया कि इस सीन के लिए यूलिया की आवाज ही सबसे बेस्ट होगी. यही वजह है कि ट्रेलर के आखिर में ये गाना एक अलग ही खूबसूरती और इमोशन जोड़ता है.
View this post on Instagram
सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक हमेशा से ही बड़ा हाइलाइट रहा है. उनकी हर फिल्म में हमें अलग-अलग जॉनर और बेहतरीन आर्टिस्ट्स की रेंज देखने को मिलती है, जो म्यूजिक को और खास बना देती है.
30 मार्च को रिलीज होगी सिकंदर
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हो रही है. सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं. उनके साथ दिखेंगी रश्मिका मंदाना. साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ए. आर. मुरुगादॉस ने इसे डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूब से हटाया जा सकता है कुणाल कामरा का 'नया भारत' वीडियो, टी-सीरीज ने किया कॉपीराइट क्लेम
Source: IOCL























