Sikandar Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर 'सिकंदर' का आज का हाल जानेंगे तो शॉक्ड हो जाएंगे, सलमान के फैन हैं तो बुरा लगेगा
Sikandar Box Office Collection Day 6: सलमान खान की सिकंदर को अभी सिर्फ 6 दिन हुए हैं और फिल्म की कमाई इतनी तेजी से घटी है कि उनके फैंस को सदमा लग सकता है. यहां जानिए आज की कमाई.

Sikandar Box Office Collection Day 6: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हुई तो ऐसा माना गया कि ये दिन ऐतिहासिक होने वाला है और सिकंदर कोई बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाकर ही मानेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने ठीकठाक ओपनिंग ली लेकिन इससे सलमान खान के फैंस को कुछ खास खुशी हासिल नहीं हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि ये ओपनिंग सलमान के स्टारडम को जस्टिफाई नहीं कर पाई.
अब फिल्म को रिलीज हुए आज 6 दिन हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के मामले में पिछड़ती जा रही है. कहां ये माना जा रहा था कि फिल्म 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा टच कर लेगी, तो वहीं आज 6 दिन होने के बावजूद फिल्म 100 करोड़ से काफी दूर है. फिल्म की आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़ और तीसरे दिन 19.5 करोड़ कमाए. चौथे और पांचवें दिन फिल्म की कमाई घटी और ये 9.75 करोड़ और 6 करोड़ पर आकर रुक गई. फिल्म ने आज 10:35 बजे तक 3.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 94 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कैसा है सिकंदर का हाल
मेकर्स ने फिल्म की ओवरसीज कमाई से जुड़े 5 दिन के आंकड़े बताए हैं. इसके मुताबिक, फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 169.78 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनेस कर लिया है.
View this post on Instagram
अपनी पुरानी फिल्मों को भी नहीं बीट कर पाए सलमान खान
सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर 3 ने 6वें दिन सैक्निल्क के मुताबिक, 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 6वें दिन सिकंदर इसका एक तिहाई हिस्सा भी नहीं कमा पाई है. फिल्म का बजट 200 करोड़ है और हिट होने के लिए जहां फिल्म को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करना चाहिए था वहीं ये फिल्म 100 करोड़ भी नहीं पहुंच पा रही. जाहिर है कि जाट आने के बाद फिल्म पूरी तरह से सिमट कर रह जाएगी. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बहुत ही जल्द फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में शामिल होने वाली है.
सिकंदर के बारे में
सिकंदर को गजनी बनाने वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में छावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सलमान खान के अपोजिट हैं. काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और सत्यराज भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं.
और पढ़ें: 'छावा' ने तय किया 50 दिनों का शानदार सफर, आज निशाने पर इन 4 फिल्मों के रिकॉर्ड!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















