Sikandar Box Office Collection Day 1: पहले दिन 'सिकंदर' का नहीं चला जादू, सलमान की टॉप 5 ओपनर में भी नहीं बना पाई जगह, शॉकिंग है कलेक्शन
Sikandar Box Office Collection: सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर संडे को रिलीज हुई. लेकिन फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही. इसी के साथ भाईजान के लिए ईद की चमक फीकी हो गई है.

Sikandar Box Office Collection Day 1: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ 30 मार्च, रविवार को सिनेमाघरो में रिलीज हुई. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं हुई जिससे उम्मीद लगाई जा रही थी कि ‘सिकंदर’ अच्छी शुरुआत करेगी लेकिन इसकी बंपर ओपनिंग नहीं होगी. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं और ये फिल्म सलमान खान की टॉप 5 ओपनर में भी जगह नहीं बना पाई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिकंदर’ ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है.
‘सिकंदर’ ने पहले दिन कितनी की कमाई?
‘सिकंदर’ एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म को गजनी फेम डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है. सलमान खान की इस फिल्म को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. दरअसल ईद भाईजान की फिल्मों के लिए हमेशा काफी खास रही है और इस त्योहार के मौके पर जब भी सलमान खान की फिल्में रिलीज हुई उन्होंने बंपर कमाई की लेकिन ‘सिकंदर’ वो कमाल नहीं दिखा पाई और इसे ईद रिलीज होने का फायदा नहीं हुआ. फिल्म के ओपनिंग काफी फीकी रही है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
‘सिकंदर’ नहीं बना पाई सलमान खान की टॉप 5 ओपनर में जगह
सलमान खान की ‘सिकंदर’ की ओपनिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही और ये फिल्म सुपरस्टार की टॉप 5 ओपनर में भी जगह नहीं बना पाई है. सलमान खान की टॉप 5 ओपनर में ये फिल्में हैं.
- टाइगर 3 ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- भारत की ओपनिंग डे की कमाई 42.30 करोड़ रुपये रही थी.
- प्रेम रतन धन पायो ने पहले दिन 40.35 करोड़ कमाए थे.
- सुल्तान की ओपनिंग डे की कमाई 36.54 करोड़ रुपये रही थी.
- टाइगर जिंदा है के पहले दिन का कलेक्शन 34.10 करोड़ था.
- एक था टाइगर की पहले दिन की कमाई 30.61 करोड़ रुपये थी.
‘सिकंदर’ बजट का 13 फीसदी ही वसूल पाई
‘सिकंदर’ 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है और इसने पहले दिन 26 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है. इस लिहाज से ये अपनी लागत का महज 13 फीसदी ही वसूल पाई है. फिल्म की फीकी शुरुआत होने की एक वजह ये भी है कि ये रिलीज के तुरंत बाद एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई थी. पायरेसी का शिकार होने की वजह से इसकी कमाई पर काफी असर पड़ा है. अब देखने वाली बात होगी कि 31 मार्च को ईद की छुट्टी पर फिल्म की कमाई में तेजी आती है या नहीं. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई सलमान खान की सिकंदर! फ्री में डाउनलोड कर देख रहे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























