फैमिली के साथ शिरडी पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, पति और बेटी के साथ मिलकर की पूजा
Shilpa Shetty Visits Shirdi: शिल्पा शेट्टी हाल ही में अपने पूरे परिवार के साथ शिर्डी में साई बाबा के दर्शन करने पहुंची. मंदिर के अंदर की झलक अब एक्ट्रेस ने फैंस को भी दिखाई.

Shilpa Shetty Latest Pics: बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन कही जाने वाली शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में अपने परिवार के साथ शिरडी पहुंची. जहां उन्होंने साईं बाबा के दर्शन किए. इसकी कुछ तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ भी शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस बाबा की भक्ति में लीन नजर आई. तस्वीरें अब तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस साईं बाबा की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके पति राज कुंद्रा, बेटी और मां भी एक्ट्रेस के साथ नजर आई. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘शांति, आशीर्वाद और सुरक्षा में..ओम साई राम’ एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. इनपर अभी तक हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
View this post on Instagram
पिंक सूट में बेहद खूबसूरत लगीं शिल्पा
इन तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी ट्रेडिशनल लुक में दिखी. उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है. एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप और बालों को खुला रखकर अपना लुक कंपलीट किया. वहीं राज कुंद्रा इस दौरान येलो कुर्ते में नजर आए. जिन्होंने अपनी लाडली बेटी को गोद में उठाया हुआ है. तस्वीरों में तीनों साईं बाबा से आशीर्वाद लेते हुए और प्रसाद चढ़ाते हुए दिखाई दिए.
दो बच्चों के पेरेंट्स हैं शिल्पा और राज
बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने साल में शादी की थी. आज ये कपल दो बच्चों एक बेटे और एक बेटी के पेरेंट्स हैं. एक्ट्रेस मुंबई में अपनी मां, पति और बच्चों के साथ रहती हैं. एक्ट्रेस अभी भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो फिल्मों के अलावा रिएलिटी शोज के जज भी करती हैं. जिनसे हर साल वो तगड़ी कमाई करती हैं. उनकी पति राज कुंद्रा भी एक सक्सेफुल बिजनेमैन हैं.
ये भी पढ़ें -
कम फिल्में करके भी करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं शिल्पा शेट्टी, जानिए कहां से होती है मोटी कमाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























