बेटी के जन्म के तीन महीने बाद शिल्पा शेट्टी ने किया खुलासा, गोद लेने की जगह क्यों चुनी सरोगेसी
शिल्पा शेट्टी इसी साल एक बेटी की मां बनी हैं, हालांकि उनकी इस बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. इसी साल 15 फरवरी को उनकी बेटी का जन्म हुआ है.

शिल्पा शेट्टी इसी साल एक बेटी की मां बनी हैं, हालांकि उनकी इस बेटी का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. इसी साल 15 फरवरी को उनकी बेटी का जन्म हुआ है. अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने इस बच्चे के लिए सरोगेसी के विकल्प का चुनाव क्यों किया. शिल्पा शेट्टी ने पिंक विला से बात करते हुए बताया कि पिछले काफी समय में उनके कई मिसकैरेज हुए.
उन्होंने बताया कि वो बच्चे को गोद लेने का विचार भी कर रही थी लेकिन इसके लिए वो काफी लंबे समय से इंतजार कर रही थी. शिल्पा ने कहा, ''वियान के बाद मैं एक और बच्चा चाहती थी. लेकिन मैं ऑटो इम्यून डिजिज जिसे APLA भी कहा जाता है, से जूझ रही थी जिसके चलते प्रेग्नेंट होते ही मेरा मिसकैरिज हो जाता था. ये एक गंभीर बीमारी थी.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैं नहीं चाहती थी कि वियान एक लौते बच्चे की तरह बड़ा हो. मैं खुद भी सिब्लिंग्स के साथ बड़ी हुई हूं, इसलिए इसकी अहमियत समझती हूं. इसी के चलते मैंने कई आईडिया लगाए लेकिन कुछ काम नहीं आया. मैं एडॉप्श के लिए करीब 4 साल तक इंतजार किया. लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. इसके बाद हमने सरोगेसी का विकल्प चुना. ''
इससे पहले शिल्पा ने बताया था कि वो दूसरे बच्चे के लिए करीब 5 साल से कोशिश कर रही हैं. मैंने निकम्मा साइन की और हंगामा के लिए डेट्स लॉक कर दी. तभी मुझे फरवरी में अपने दूसरे बच्चे के जन्म का पता चला. इसके बाद मैंने अगले पूरे महीने को फ्री रखा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























