'इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लग रहा...' बप्पा को घर नहीं लाने पर इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी
Shilpa Shetty Ganesh Chaturthi 2025: शिल्पा शेट्टी हर साल अपने घर गणपति बप्पा को लेकर आती हैं. मगर इस साल उनके परिवार में किसी का निधन हो गया है जिसकी वजह से इस साल उनके घर बप्पा नहीं आए हैं.

आज गणेश चतुर्थी है और हर साल बॉलीवुड सेलेब्स इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. वो बप्पा का स्वागत नाचते गाते करते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हर साल गणपति बप्पा अपने घर लेकर आती हैं और धूमधाम से उनका स्वागत करती हैं. मगर इस बार उनकी 22 साल पुरानी परंपरा टूट गई है. वो इस साल अपने घर पर बप्पा को लेकर नहीं आई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दे दी थी. अब गणेश चतुर्थी के दिन शिल्पा बप्पा को बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने बीते कई सालों के सेलिब्रेशन की एक वीडियो शेयर की है.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने परिवार के साथ आरती करती नजर आ रही हैं. किसी में विसर्जन के समय डांस करती नजर आ रही हैं. गणपति महोत्सव में पूरा परिवार मस्ती करता नजर आ रहा है. ये सब याद करके शिल्पा इमोशनल हो गई हैं.
शिल्पा को आई बप्पा की याद
शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'इस साल आपके बिना घर अधूरा सा लगता है, पर दिल आपकी दुआओं से भरा है.' शिल्पा की इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- गणपति बप्पा मोरेया. दूसरे ने लिखा- शिल्पा मैम.
View this post on Instagram
क्यों तोड़ी 22 साल की परंपरा
शिल्पा शेट्टी ने सोमवार 25 अगस्त को पोस्ट शेयर करके इस साल बप्पा घर नहीं लाने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- डियर फ्रेंड्स, बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है, हमें बहुत खेद है कि परिवार में किसी का निधन हो जाने के कारण इस साल हम गणपति उत्सव नहीं मना पाएंगे. परंपरा के अनुसार, हम 13 दिनों का शोक मनाएंगे, इसलिए किसी भी धार्मिक उत्सव से परहेज करेंगे. हम आपसे सहानुभूति और प्रार्थनाओं की उम्मीद करते है. शिल्पा ने कुंद्रा परिवार की तरफ से यह पोस्ट शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: प्रार्थना का होगा मिसकैरेज, अनुपमा का बुरा हाल करेगी वसुंधरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















