Abhishek-Aishwarya Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी अभिषेक-ऐश्वर्या बच्चन की शादी की मिठाई, बोले- 'जब बुलाया नहीं फिर...'
Abhishek-Aishwarya Wedding: अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी. इस शादी की काफी चर्चा रही थी. शादी में फैमिली के करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

Abhishek-Aishwarya Wedding: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी. शादी काफी चर्चा में रही थी. हालांकि, इस शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. लेकिन क्या आपको पता हैं कि एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर जब ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की मिठाई पहुंचाई गई थी तो उन्होंने इसे लौटा दिया था.
शत्रुघ्न सिन्हा को लगा इस बात का बुरा
मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि उन्होंने शादी का कार्ड क्यों लौटाया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, 'जब बुलाया नहीं फिर मिठाई किस बात की? मैं दूसरे नंबर पर नहीं रखूंगा और मिठाई स्वीकार करके उन्हें शर्मिंदा नहीं करूंगा. कम से कम मैंने ये उम्मीद थी कि अमिताभ या परिवार का कोई मेंबर मिठाई भेजने से पहले मुझे फोन करेगा. जब ऐसा नहीं किया तो मिठाई किस बात की?'
मालूम हो कि अमिताभ और शत्रुघ्न ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों को फिल्म गोवा, काला पत्थर, नसीब, शान और दोस्ताना जैसी फिल्मों में साथ देखा गया.
शादी रखी गई थी प्राइवेट
अभिषेक बच्चन ने बताया था कि आखिर शादी प्राइवेट क्यों रखी गई थी. अभिषेक ने कहा था कि उनकी दादी तेजी बच्चन की तबियत खराब थी और वो हॉस्पिटल में भर्ती थी. इसी कारण से शादी को प्राइवेट रखा गया था. लेकिन वो फिर भी चाहते थे कि इंडस्ट्री से उनके दोस्त आशीर्वाद दें इसीलिए उनके घर मिठाई पहुंचाई गई थी.
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक अब एक बेटी के पेरेंट्स हैं. उनकी बेटी का नाम है आराध्या. पिछले दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक लेने को लेकर तमाम अफवाहें देखने को मिली थीं. हालांकि, कपल ने कई बार साथ स्पॉट आकर इन अफवाहों को खारिज किया.
टॉप हेडलाइंस

