एक्सप्लोरर
VOGUE के लिए सुहाना खान ने करवाया HOT फोटोशूट, सामने आया ये VIDEO
जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के बाद अब शाहरुख खान की लाडली सुहाना खाना भी बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. सुहाना खान ने वोग के लिए हॉट फोटोशूट करवाया है जिसका वीडियो भी सामने आया है.

नई दिल्ली: जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के बाद अब शाहरुख खान की लाडली सुहाना खाना भी बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तो साफ नहीं हुआ है कि सुहाना खान फिल्मों कब और कैसे डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन सुहाना ने मैगजीन के कवर पर डेब्यू कर लिया है और इस कवर के लिए उन्होंने बेहद हॉट फोटोशूट भी करवाया है. सुहाना खान वोग मैगजीन के अगस्त एडिशन के लिए कवर गर्ल बनी हैं और पापा शाहरुख ने खुद उन्हें लॉन्च किया है. सुहाना खान के इस हॉट फोटो शूट का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सुहाना खान अपना बेहद सेंशुअस अंदाज में नजर आ रही हैं. शाहरुख ने पत्नी गौरी खान के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है. गौरी ने बेटी सुहाना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''शानदार शूट सुहाना खान ''.
हालांकि कुछ फैंस ने इस हॉट फोटोशूट में सुहाना की ड्रेंसिग का विरोध भी किया.
सुहाना खान के इस वीडियो और फोटोशूट को किंग खान के फैंस भी खासा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में सुहाना खान बोलती हुईं नजर आ रही हैं. वो कहती हैं, 'हेलो में सुहाना खान और मैं अपना सबसे पहला कवर शूट कर रही हूं वोग के साथ.' एक ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सुहाना खान की आवाज अच्छी है पहली बार उनकी आवाज सुनकर अच्छा लगा.Awesome shoot with Suhana... @VOGUEIndia.
Photographed by: @Errikos_Andreou Styled by: @Anaita_Adajania Hair: @YianniTsapatori pic.twitter.com/TbxuCjZ5Os — Gauri Khan (@gaurikhan) July 31, 2018
हालांकि कुछ फैंस ने इस हॉट फोटोशूट में सुहाना की ड्रेंसिग का विरोध भी किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















