फैन ने पूछा- सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, कैसा लग रहा है? शाहरुख ने दिया ये दिलचस्प जवाब
एक फैन ने शाहरुख से उनके घर का किराया तक पूछ लिया. एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'सर मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए, कितने का मिलेगा?'

शाहरुख खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने मस्खरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने फैंस के साथ #AskSrk सेशन किया. ट्विटर पर किए गए इस चैट सेशन में शाहरुख ने कुल 20 सवालों के जवाब दिए. इस दौरान शाहरुख ने अपने फैंस के सवालों का बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब में दिए.
एक फैन ने शाहरुख से उनके घर का किराया तक पूछ लिया. एक फैन ने शाहरुख से पूछा, 'सर मन्नत में एक रूम रेंट पर चाहिए, कितने का मिलेगा?' इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा, '30 साल की मेहनत में पड़ेगा.'
30 saal ki mehnat mein padega. https://t.co/Y3qfb7IMdk
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
इसके अलावा एक फैन ने शाहरुख खान की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर भी सवाल किया जिस पर उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. शाहरुख से फैन ने पूछा, 'सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं कैसा लग रहा है, जवाब जरूर देना एसआरके.' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा, 'बस आप दुआ में याद रखना.'
Bas aap Dua mein yaad rakhna. https://t.co/YRYfCjR67K
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
शाहरुख खान के इस आस्क मी चैट के दौरान ट्रोल्स ने उन्हें ट्रोल भी किया. इसी बीच उनके एक फैंस ने उनसे पूछा कि वो हेटर्स को कैसे हैंडल करते हैं, शाहरुख ने इस सवाल का जवाब भी बड़ी शालीनता से दिया. फैन ने पूछा, आप हेटर्स के साथ डील कैसे करते हैं, जबकी आप अपनी जगह सही होते हैं.
इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, ''हम सही हैं, ये एक बहुत पर्सनल फीलिंग है. ये किसी अन्य की उम्मीदों या जरूरत पर निर्भर नहीं करती. ये सिर्फ आपके लिए है. इसके लिए मिलने वाला प्यार या नफरत से इसका फैसला नहीं होना चाहिए. सही चीज किसी की स्वीकृति का इंतजार नहीं करती वो बस सही होती है.''
The ‘right thing’ is a personal feeling. Not based on anybody else’s expectations or demand. Its for your own self. Hatred and love for it should not define it...the right thing doesn’t look for gratification or acceptance...it just is. https://t.co/SI21rkyZq0
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2020
आपको बता दें कि शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं और पिछले एक साल से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है. ऐसे में फैंस उनके आने वाले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Source: IOCL























