एक्सप्लोरर
एयरलाइंस के कायल हुए किंग खान, कहा-बिना ऑफर के एंबेसडर बनना चाहता हूं
एअर इंडिया की सेवाओं से प्रभावित अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को कहा कि वह अनौपचारिक रूप से बेहिचक खुद को राष्ट्रीय एयरलाइंस का दूत घोषित करना चाहते हैं.

एअर इंडिया की सेवाओं से प्रभावित अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को कहा कि वह अनौपचारिक रूप से बेहिचक खुद को राष्ट्रीय एयरलाइंस का दूत घोषित करना चाहते हैं. एक स्टार अभिनेता से मिली प्रशंसा से अभिभूत एअर इंडिया ने कहा कि वह विनम्र हैं जो ‘महराजा’ के ब्रांड एंबेसडर बनना चाहते हैं. कर्ज में फंसा एअर इंडिया अब इससे उबरने की कोशिश में लगा है और कई बार ऐसा भी हुआ है जब एयरलाइंस को खराब सेवा की वजह से ग्राहकों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इसी पृष्ठभूमि में एयरलाइंस ने कहा कि शाहरुख की तरफ से प्रशंसा के बोल उत्साहवर्धक हैं. एयरलाइंस के एक अधिकारी के मुताबिक शाहरुख खान ने न्यूयॉर्क से मुंबई के लिये एअरइंडिया की उड़ान ली थी और रविवार को मुंबई पहुंचे थे. शाहरुख खान ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अनौपचारिक रूप से और बिना किसी हिचक के मैं खुद को @एअरइंडिया का दूत घोषित करना चाहता हूं. स्टाफ और पायलेट की सर्विस के लिए शुक्रिया. उन्होंने मेरा सफर औऱ खूबसूरत बना दिया. महाराजा , महाराजा ही होता है. ’’
शाहरुख खान के इस ट्वीट को एयरइंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से रीट्वीट भी किया गया. बता दें कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान से मिलने न्यूयॉर्क गए थे. इस दौरान उन्होंने बेटी सुहाना और गौरी के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की थी. शाहरुख ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दो बेहद खूबसूरत महिलाएं. बहुत कम समय, लेकिन जल्द न्यूयॉर्क लौटेंगे.Unofficially & Unabashedly I want to declare myself the ambassador of @airindiain ndia. Thank u to the ground staff and the wonderful pilots for a hospitable warm & beautiful journey...Maharaja, Maharaja hi hota hai...
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 18, 2018
Two many beautiful women..Too little time. Will be back NYC to savour their company & love again...soon. pic.twitter.com/easmUspiqZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 17, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















