साल 2023 में तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड, अब इन फिल्मों से ब्लॉकबस्टर कमबैक करेंगे शाहरुख खान! चेक करें लिस्ट
Shah Rukh Khan Upcoming Movies: शाहरुख खान एक बार फिर ब्लॉकबस्टर कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. चलिए यहां सुपरस्टार की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट जानते हैं.

साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी तीन बैक टू बैक जबरदस्त सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर शाहरुख खान ने इतिहास रच दिया था. इन फिल्मों की सक्सेस के साथ सुपरस्टार ने साबित कर दिया था कि वे बॉलीवुड के वाकई किंग खान हैं. वहीं फैंस अब एक्टर की पर्दे पर फिर से वापसी का इंतजार कर रहे हैं. चलिए यहां जानते हैं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जिनमें से कई कि अभी ऑफिशियली अनाउंसमेंट तो नहीं की गई है लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है.
किंग
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर किंग है. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में अभिषेक बच्चन, फहीम फाजली अनिल कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. हालांकि इसे लेकर ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
पठान 2
साल 2023 में आई शाहरुख खान की पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था अब इसका सीक्वल, पठान 2 से अपने पहले वर्जन भी ज़्यादा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण नज़र आएंगे. फिलहाल इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली डिक्लेयर नहीं किया गया है.
टाइगर वर्सेस पठान
और अगर आप सोच रहे हैं कि बस इतना ही काफी है, तो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स ने एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का आइडिया पेश किया है. बॉलीवुड के दो सबसे बड़े खान, सलमान खान और शाहरुख खान, टाइगर वर्सेस पठान में साथ काम कर सकते हैं. हालांकि फिलहाल के लिए इस प्रोजक्ट को होल्ड पर डाल दिया गया है.
जवान 2
शाहरुख खान की जवान भी साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म के क्लाइमेक्स से हिंट मिला था कि इसका सीक्वल आ सकता है. हालांकि इसे लेकर भी कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि जवान का सीक्वल आ सकता है.
अमर कौशिक की अगली फिल्म में शाहरुख खान
खबरों की मानें तो, स्त्री और स्त्री 2 के निर्देशक अमर कौशिक ने शाहरुख खान को एक आइडिया सुनाया है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बन सकती है.
ये भी पढ़ें:-शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान, रेंट पर लिये 4 अपार्टमेंट, जानें- कितना है एक महीने का किराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















