एक्सप्लोरर
क्रिस्टल पुरस्कार पाकर बोले शाहरुख खान, एसिड अटैक पीड़िताओं को समर्पित है ये अवॉर्ड
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को 24वें विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में क्रिस्टल पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान को 24वें विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में क्रिस्टल पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया. इस सम्मान के लिए शाहरुख ने खुद को आभारी बताते हुए धन्यवाद दिया. शाहरुख खान ने ट्वीट कर आभार व्यक्त करते हुए लिखा, 'विश्व आर्थिक मंच पर क्रिस्टल अवार्ड पाकर मैं सम्मानिक महसूस कर रहा हूं. एल्टन जॉन और केट ब्लैंचेट के साथ विश्व आर्थिक मंच पर मेरे लिए ये एक फैन मूमेंट है.' आपको बता दें कि अभिनेता-निर्देशक कैट ब्लैंचेट और गायक एल्टन जॉन इस वर्ष अन्य पुरस्कार विजेता हैं.
इसी के साथ शाहरुख ने कहा, 'असल में ये अवॉर्ड उनके लिए नहीं है बल्कि ये उन महिलाओं के लिए है जिनके लिए हम काम कर रहे हैं. मेरे अनुसार हम जो कर रहे हैं वो बहुत कम है हमें अभी बहुत कुछ करना है. हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मदद दे सकें. साथ ही हमारी कोशिश है कि एसिड अटैक पीड़िताओं के पुनर्वास में उनकी मदद कर सकें. जब हमने इन महिलाओं के लिए काम करना शुरू किया था तो हमें ये बात ज्ञात थी कि इन महिलाओँ को चैरिटी नहीं सॉलिडैरिटी चाहिए. मैं इन महिलाओं से प्रतिदिन प्रेरणा पाता हूं और हर दिन कुछ बेहतर करने का प्रयास करता हूं. ये अवॉर्ड उनके इस साहस को समर्पित है.'
इसी के साथ शाहरुख ने कहा, 'असल में ये अवॉर्ड उनके लिए नहीं है बल्कि ये उन महिलाओं के लिए है जिनके लिए हम काम कर रहे हैं. मेरे अनुसार हम जो कर रहे हैं वो बहुत कम है हमें अभी बहुत कुछ करना है. हमारी कोशिश है कि हम ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मदद दे सकें. साथ ही हमारी कोशिश है कि एसिड अटैक पीड़िताओं के पुनर्वास में उनकी मदद कर सकें. जब हमने इन महिलाओं के लिए काम करना शुरू किया था तो हमें ये बात ज्ञात थी कि इन महिलाओँ को चैरिटी नहीं सॉलिडैरिटी चाहिए. मैं इन महिलाओं से प्रतिदिन प्रेरणा पाता हूं और हर दिन कुछ बेहतर करने का प्रयास करता हूं. ये अवॉर्ड उनके इस साहस को समर्पित है.' Bollywood superstar #ShahRukhKhan talks about being awarded with the 24th Annual Crystal Award at #WorldEconomicForum2018 @WEF @iamsrk#DDNewsInDavos #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/snkPijMOgw
— Doordarshan News (@DDNewsLive) January 22, 2018
Crystal Awardee @iamsrk speaking at the Annual #CrystalAward ceremony in #WorldEconomicForum2018, #Davos, Switzerland #DDNewsInDavos 👇 pic.twitter.com/fmWPwv7CKe — Doordarshan News (@DDNewsLive) January 22, 2018दिलकश अंदाज में दिखे किंग खान इससे पहले सोमवार को दावोस पहुंचे शाहरुख ने ट्वीट किया, "भाई साहब काफी ठंड है. उम्मीद है यहां सभी के प्यार और दोस्ती से गर्माहट मिलेगी. विश्व आर्थिक मंच पर सम्मान के लिए धन्यवाद. दावोस डायरीज." इसके बाद शाहरुख खान ने एक और तस्वीर पोस्ट की, इसमें पूरा बैकग्राउंड बर्फ से ढका है और किंग खान अपने सिग्नेचर पोज में नजर आए. इस तस्वीर के साथ शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, स्विट्जरलैंड कर ये नहीं किया तो क्या किया.
Bhai Sahib kaafi thand hai!!! Hope to find some love & friendship to keep me warm here. Thank u @wef for the honour & having me over. #DavosDiaries pic.twitter.com/4xaQQ3qNbJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2018
Switzerland main aake yeh na kiya toh kya kiya...?! Loving being at the Davos, now to get ready for the Crystal Award Ceremony. #DavosDiaries pic.twitter.com/c95SwSR0v2 — Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 22, 2018आपको बता दें कि शाहरुख, हिंदी सिनेमा के दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक है, क्योंकि वह गैर-लाभकारी संस्था के संस्थापक हैं, जो एसिड हमलों और गंभीर रूप से जलीं महिलाओं को चिकित्सा उपचार, कानूनी सहायता, व्यावसायिक प्रशिक्षण, पुनर्वास और आजीविका की सहायता प्रदान करता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















