शाहरुख खान के इस फिल्म को ठुकराने पर सैफ बन गए थे सुपरस्टार, मूवी ने बजट से 8 गुना ज्यादा की थी कमाई
Hum Saath Saath Hain: ब्लॉकबस्टर फिल्म हम साथ साथ हैं में सैफ अली खान वाला रोल पहले शाहरुख खान को ऑफर किया गया था लेकिन सुपरस्टार के न कहने पर सैफ की किस्मत चमक गई थी.

Hum Saath Saath Hain: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं और दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक हैं. किंग खान ने अपनी लाइफ में कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया और कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. हालांकि, शाहरुख ने अभी तक सूरज बड़जात्या के साथ कोई फिल्म नहीं की है. हाल ही में, जब निर्देशक से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने किसी फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था तो उन्होंने खुलासा किया कि हम साथ साथ हैं में सैफ अली खान की भूमिका के लिए शुरुआत में शाहरुख खान पहली पसंद थे.
इस फिल्म में सैफ का रोल पहले शाहरुख को किया गया था ऑफर
दरअसल बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान सूरज बड़जात्या ने खुलासा किया, "कई साल पहले, हम साथ साथ हैं के लिए... हम सैफ वाले रोल के बारे में बात कर रहे थे. लेकिन यह बहुत समय पहले की बात है." इस फिल्म ने सैफ अली खान को सुपरस्टार बना दिया था और उनके करियर के लिए चमत्कार किया, खासकर ऐसे समय में जब वह बुरे दौर से गुजर रहे थे.
बता दें कि 1999 की फिल्म हम साथ साथ हैं सूरज बड़जात्या की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और आज इसे एक क्लट का दर्जा मिला हुआ है. फिल्म में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे के साथ सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मोहनीश बहल और तबू ने लीड रोल प्ले किया था.
माधुरी भी नहीं बन पाई थीं हम साथ साथ है का हिस्सा
न केवल शाहरुख खान, बल्कि माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी थीं. फिल्म निर्माता ने कहा कि माधुरी दीक्षित के साथ चीजें नहीं चल पाईं क्योंकि उन्होंने पहले हम आपके हैं कौन में सलमान खान संग रोमांस किया था और वे हम साथ साथ हैं में एक्ट्रेस को सलमान खान की भाभी का रोल नहीं दे सकते थे.
ब्लॉकबस्टर रही थी हम साथ साथ हैं
बता दें कि 10 करोड़ रुपये के बजट में बनी, हम साथ साथ हैं ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की की थी और फाइनली 1999 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी और दशक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक भी बन गई थी.
ये भी पढ़ें:-सलमान खान के जीजा का एयरपोर्ट पर दिखा रंगीन अंदाज, कलरफुल जैकेट के साथ येलो बैग लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए आयुष शर्मा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















