IN PICS: काफी दिनों बाद दोस्त के साथ घूमती दिखीं सुहाना खान, सामने आई ऐसी तस्वीरें
किंग खान की बेटी सुहाना खान काफी दिनों बाद अपनी दोस्त अनन्या पांडे के साथ आउटिंग करती दिखाई दीं. उनकी इस दौरान की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बी टाउन सी सबसे लोकप्रिय स्टार डॉटर्स में से हैं. सुहाना काफी समय बाद हाल ही में अपनी दोस्त अनन्या पांडे के साथ आउटिंग करती दिखाई दी. इस दौरान दोनों की काफी सारी खूबसूरत और मस्ती करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. सुहाना पिछले काफी दिनों से विदेश में थी ऐसे में पैपराजी भी उनकी तस्वीरें फैंस तक नहीं पहुंचा पा रहे थे.
हाल ही में सुहाना मुंबई लौटी और चंकी पांडे की बेटी अनन्या के साथ घूमती दिखाई दीं तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. इस दौरान सुहाना बिना मेक अप के काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रही थीं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सुहाना अपने बाल संवारती और खूब हंसती दिखाई दे रही हैं. आपको बता दें कि सुहाना खान और अनन्या पांडे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. ये पहली बार नहीं है जब ये दोनों यूं साथ में मस्ती करती दिखाई दी हैं.
इससे पहले भी ये दोनों ऐसा साथ में घूमती और मस्ती करती नजर आ चुकी हैं. आपको बता दें कि सुहाना के फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू का काफी बेसब्री से इंतजार है.

वहीं बात करें अनन्या पांडे की तो वो बहुत जल्द टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं.
View this post on Instagram
इसके साथ ही अनन्या का नाम 'पति पत्नी और वो' के लिए भी फाइनल कर लिया गया है. पिछले साल सुहाना ने 'वोग' मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया था इसके बाद से ही उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं.
हालांकि सुहाना को उनके फोटोशूट के लिए काफी ट्रोल किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























