एक इवेंट में परफॉर्म करने का कितना चार्ज करते हैं शाहरुख खान? 'झूमे जो पठान' पर किया डांस
Shah Rukh Khan Fees: शाहरुख खान फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतते ही हैं. वो फिल्मों के अलावा प्राइवेट इवेंट्स में भी परफॉर्म करते हैं जिसके लिए करोड़ों में फीस लेते हैं.

Shah Rukh Khan Private Event Fees: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. शाहरुख को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वो फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. शाहरुख फिल्मों के साथ प्राइवेट इवेंट में भी परफॉर्म करते हैं. हाल ही में शाहरुख ने एक प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि शाहरुख एक इवेंट में काम करने के लिए कितना चार्ज करते हैं.
शाहरुख खान ने इवेंट में पठान फिल्म के गाने झूमे जो पठान गाने पर परफॉर्म किया. उनका वीडियो देखकर लोग खुश हो रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं. उनकी इस वीडियो को देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
एक इवेंट का इतना चार्ज करते हैं शाहरुख खान
सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान एक प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. शाहरुख खान हर साल कई शादियों में भी परफॉर्म करते हैं. उनकी वीडियो अक्सर वायरल भी होती रहती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की साल 2025 में बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म आने वाली है. इस फिल्म का नाम किंग है. जिसमें अभिषेक बच्चन भी नजर आ सकते हैं. हालांकि अभिषेक की एंट्री की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. सुहाना और शाहरुख पहली बार साथ में काम करने जा रहे हैं. शाहरुख की साल 2024 में कोई फिल्म नहीं आई है. उन्होंने 2023 में पठान से कमबैक किया था. उस साल शाहरुख खान लगाताक 3 फिल्में पठान, जवान और डंकी लेकर आए थे. तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. तीनों ही फिल्मों में शाहरुख खान के लुक भी बिल्कुल अलग थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















