यूं ही नहीं शाहरुख ख़ान को 'किंग ख़ान' कहा जाता है! 'बादशाह' ने हज़ारों फैंस के साथ ऐसे मनाया अपना बर्थडे
Shah Rukh Khan Birthday LIVE: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज 57 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी पल-पल की अपडेट हम आपको आज देते रहेंगे.

Background
Shah Rukh Khan Birthday LIVE: बॉलीवुड के बादशाह और रोमांस किंग शाहरुख खान 57 साल के हो गए हैं. वहीं हर साल की तरह इस साल भी शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर भारी संख्या में उनके फैंस नजर आए. सभी फैंस अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने को बेकरार दिखे. वहीं किंग खान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने अपने फैंस को आधी रात को सरप्राइज दिया.
शाहरुख ने अपने छोटे बेटे अबराम के साथ मन्नत के टैरेस पर पहुंचे और हाथ हिलाकर अपने फैंस का थैंक्यू किया. इसके बाद उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव भी दिखाया. वहीं फैंस शाहरुख को देखकर खुशी से उछल पड़े. सभी ने SRK को जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान अपने टैरेस से फैंस का अभिभावदन करते नजर आए. इस दौरान किंग खान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जिंस में नजर आए. वहीं अबराम ने व्हाइट टी शर्ट्स और शार्ट्स पहने हुए थे. इस दौरान शाहरुख ने अपने टैरेस से ही फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
सिंपल तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे शाहरुख खान
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख़ खान अपने बर्थडे पर ज्यादा सेलिब्रेशन तो नहीं करेंगे लेकिन वे अपने फैन्स के साथ केक ज़रूर काटेंगे. बताया जा रहा है कि यह केक कटिंग सेरेमनी फाइव स्टार होटल ताज लैंड्स एंड पर होगी जिसमें शाहरुख़ खान अपने फैन्स के साथ मौजूद रहेंगे.
फिल्म 'पठान' से कर रहे कमबैक
बता दें कि शाहरुख़ खान पिछले चार दशकों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और उन्होंने अपनी बेमिसाल एक्टिंग और शानदार फिल्मों की बदौलत लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों में जगह बनाई है. शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘पठान’ (Pathan) शामिल है. फिल्म में शाहरुख़ के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, किंग खान की अन्य अपकमिंग फिल्मों में ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल है.
ये भी पढ़ें:-
Shah Rukh Khan की मर्सिडीज कार का हुआ ऐसा हाल, बर्थडे सेलिब्रेशन के बीच वायरल वीडियो
शाहरुख ने जबरा फैंस ने लुटाया प्यार
किंग खान ने बर्थडे के प्रोग्राम में उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का टीज़र भी प्ले किया गया. जिसे देख फैंस काफी एक्साइडेट नज़र आए. हॉल में हर तरफ पर शाहरुख का ही नाम गूंज रहा था. देखें वीडियो.
2023 can’t come soon enough. #Pathaan #SRKDay pic.twitter.com/EwnhUwV4MN
— IamSRKClub (@iamsrkclub) November 2, 2022
The selfie video @iamsrk recorded at the event! #SRKDay pic.twitter.com/rhn9TirYsh
— IamSRKClub (@iamsrkclub) November 2, 2022
A fan gifted #Pathaan jacket! @iamsrk #SRKDay pic.twitter.com/MOAupmysBF
— IamSRKClub (@iamsrkclub) November 2, 2022
शाहरुख ने फैंस के साथ काटा केक
शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर St. Andrews कॉलेज में प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें किंग खाने ने शिरकत करे फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान शाहरुख ने फैंस की बनाई जैकेट पहनी और केक भी काटा.
Live video-8: from the event at St. Andrews college! King Khan @iamsrk on the stage!💖💖💖🫶 Shah Rukh cutting his birthday 🎂 cake 🍰 😋 …you are the best, Sir! #RussiaLoveYouSRK #HappyBirthdayKingKhan #HappyBirthdayShahRukhKhan #SRKday [thank you @irina50381 ] pic.twitter.com/aXrevIQIzF
— ♡ SRK RUSSIAN FC ♡ (@SRK_RUSSIAN_FC) November 2, 2022
Source: IOCL






















