शबाना आजमी ने पति जावेद अख्तर के लिए किया ये खास ट्वीट
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने विजन जुहू परियोजना में योगदान देने के लिए रविवार को ट्विटर पर अपने पति और गीतकार जावेद अख्तर की प्रशंसा की.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने विजन जुहू परियोजना में योगदान देने के लिए रविवार को ट्विटर पर अपने पति और गीतकार जावेद अख्तर की प्रशंसा की. विजन जुहू परियोजना का लक्ष्य जुहू और इसके आसपास के पूरे क्षेत्र का विकास करना है. इसमें स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र के विकास के लिए पेशेवरों से हाथ मिलाया है.

जावेद अख्तर द्वारा अपनी 'सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना' (एमपीएलएडीएस) निधि से दिए गए 26 करोड़ रुपये में से तैयार साइकिलिंग ट्रैक के पूरे होने पर शबाना ने ट्विटर पर जावेद की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "जुहू में आपकी एमपीएलएडीएस निधि से तैयार हो रहे लंबे समय से प्रतीक्षित साइकिल ट्रैक के लिए जावेद अख्तर आपका धन्यवाद."
VIDEO: जूही चावला का हाथ मांगने उनके घर गए थे सलमान, परिवार ने इस वजह से किया था इनकार
Thanku @Javedakhtarjadu for the long awaited cycling track in Juhu from your MPLADS funds. We are waiting for the completion of #Vision Juhu project for which youve given 26 crores. It will create 10 kms of open space and transform Juhu🙏🙏 pic.twitter.com/ZQK6H85aLo
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) July 22, 2018
शबाना ने लिखा, "हम विजन जुहू के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं जिसमें आपने 26 करोड़ रुपये दिए हैं. इससे 10 किलोमीटर की खुली जगह मिलेगी और जुहू बदल जाएगा." बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर आखिरी बात आकाश अंबानी और श्लोका की सगई में साथ स्पॉट किए गए थे. (एजेंसी इनपुट)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















