‘रिलीज से पहले ही सेंसर कर दो’, ‘सरदार जी 3’ की ट्रोलिंग के बीच दिलजीत दोसांझ ने कर दिया ऐसा पोस्ट
Diljit Dosanjh Cryptic Post: हानिया आमिर को सरदार जी 3 में कास्ट करने की वजह से दिलजीत दोसांझ ट्रोल हो रहे हैं. इस ट्रोलिंग के बीच एक्टर-सिंगर ने अपनी क्रिप्टिक पोस्ट से हर किसी को हैरान कर दिया है.

Sardaarji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल सिंगर-एक्टर की अपकमिंग फिल्म सरदार जी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. ट्रेलर में दिलजीत संग पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देख लोग भड़ गए हैं और दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं. इन सबके बीच सिंगर एक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट कर हर किसी को हैरान कर दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में एक प्रोजेक्ट को रिलीज से पहले ही सेंसर करने की बात कही है
सरदार जी 3 की ट्रोलिंग के बीच दिलजीत ने की क्रिप्टिक पोस्ट
सोमवार को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को री शेयर किया था जिसका टाइटल था ‘रिलीज से पहले सेंसर?’ यह पोस्ट उनकी लंबे समय से लटकी हुई फिल्म पंजाब 95 क रेफरेंस मे था. उनकी ये फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है. सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में 120 कट लगाने को कहा था, जिस पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी. वही दिलजीत ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ रिलीज से पहेल सेंसर कर दो.” वहीं कई लोगों का कहना है कि इस पोस्ट के जरिए दिलजीत ने इनडायरेक्टरी सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर रिएक्शन दिया है.

सरदार जी 3 को लेकर दिलजीत क्यों हो रहे ट्रोल
बता दें कि उनका यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब हाल ही में पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद हनिया आमिर के साथ काम करने के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल भारत-पाक टेंशन की वजह से इंडिया में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा हुआ है. यहां तक कि पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टा अकाउंट भी भारत में बैन है.
ऐसे में दिलजीत का पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया संग काम करना लोगों को रास नहीं आ रहा है और वे सिंगर-एक्टर को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. हालांकि दिलजीत ने इंस्टा अकाउंट पर ट्रेलर शेयर करते हुए ये क्लियर किया है कि ये फिल्म विदेशों में रिलीज की जा रही है भारत में नहीं.
कब रिलीज होगी सरदार जी 3
बता दे कि दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून को विदेशो में रिलीज हो रही है. इसे भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है. यहां तक कि भारत में यूट्यूब पर भी इसका ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है. इस हॉरर कॉमेडी में दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, मानव विज, मोनिका शर्मा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
ये भी पढ़ें:-Panchayat 4 Leak Online: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई पंचायत 4, यहां से फ्री में कर सकते हैं डाउनलोड
Source: IOCL





















