सारा अली खान ने ईस्टर पर पोस्ट की अपने दोनों भाइयों की तस्वीर, ऐसी है तैमूर और इब्राहिम की बॉन्डिंग
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने ईस्टर को मौके पर अपने दोनों भाइयों की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है.

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपने भाई तैमूर अली खान और इब्राहिम की एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने दोनों को 'ईस्टर बनीज' कहकर संबोधित किया है.
सारा ने ईस्टर के दिन रविवार को इंस्टाग्राम पर इब्राहिम और तैमूर की एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में तैमूर कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान बिखेरते नजर आ रहे हैं, जबकि इब्राहिम अपने भाई को बांहों में जकड़े हुए दिख रहे हैं.
VIDEO: शाहरुख खान ने की जनता से वोटिंग की अपनी, सबसे हटके है उनका ये अंदाज
View this post on InstagramMy Easter Bunnies ????????????#munchkins #brothersinarms #doubletrouble
तस्वीर के कैप्शन में सारा ने लिखा है, "माइ ईस्टर बनीज..बाहों में बाहें डाले छोटे भाई, डबल ट्रबल." उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस इस तस्वीर को खूब लाइक कर रहे हैं इसके साख ही सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस तस्वीर को खूब शेयर भी कर रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीवार पर सैफ और करीना के काफी सारे खूबसूत फोटो फ्रेम लगे हुए हैं.
'कामसूत्र 3डी' फेम अभिनेत्री सायरा खान का निधन, महज 48 साल थी उम्र
आपको बता दें कि साल 2018 में सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा और आजकल इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह अभिनेता कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी. मार्च के महीने में फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सारा, कार्तिक और इम्तियाज तीनों दिल्ली में ही थे.
गर्लफ्रेंड पत्रलेखा की तस्वीर शेयर कर राजकुमार राव ने लिखी खास बात, यहां देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















