वर्कआउट के बाद दिखा सारा अली खान का HOT अंदाज

नई दिल्ली: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. सारा अपनी फिल्म केदारनाथ के पहले शेड्यूल की शूटिंग कर मुंबई वापस आ चुकी है और इन दिनों खूब वर्कआउट कर रही हैं. कल सारा को जिम के बाद स्पॉट किया गया जिसकी कुछ तस्वीरें देखने को मिली हैं.
सारा इन तस्वीरों में बहुत ही हॉट नज़र आ रही हैं. वैसे तो सारा हमेशा ही स्टाइलिशन नज़र आती हैं लेकिन जिम के लिए जब वो निकलती हैं तो उनका अलग-अलग अंदाज नज़र आता है. कल कुछ इस अंदाज में सारा को कैप्चर किया गया.
😻#saraalikhan A post shared by @saraaalikhan on
हाल ही में दीपिका पादुकोण की पार्टी में भी सारा का बहुत ही ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला था. इस पार्टी की तस्वीरें भी हमने आपको दिखाई थीं. इन तस्वीरों में सारा की दोस्त और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी नज़र आई थीं.
बता दें कि सारा की इस डेब्यू फिल्म में उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत हैं. पहले ये फिल्म जून 2018 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. नाम से ही पता चलता है कि ये फिल्म केदारनाथ त्रासदी पर आधारित है. साल 2013 में केदारनाथ में भयंकर बाढ़ आई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. इस मुद्दे को अब बड़े पर्दे पर डायरेक्टर अभिषेक कपूर लेकर आ रहे हैं. इसमें सुशांत सिंह राजपूत एक टूर गाइड की भूमिका निभा रहे हैं और सारा एक टूरिस्ट के रोल में नजर आएंगी.
#shaahi sawaari .. #saraalikhan @sushantsinghrajput #kedarnaththemovie #kedarnath @iprernaarora @pragyadav @kriarj @guyintheskypictures A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on
Happy #dassera from #kedarnath #kedarnaththemovie @pragyadav @guyintheskypictures @kriarj @iprernaarora #jaibholenath A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) on
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















