Sanam Teri Kasam Re Release BO Collection Day 3: नई फिल्मों को चटाई धूल, अपने लाइफटाइम कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड, 'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज में मचाया गदर
Sanam Teri Kasam Re Release BO Collection : 'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज में धमाल मचा दिया है. फिल्म ने तीन दिन में 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कई नई फिल्मों को धूल चटा दी है.

Sanam Teri Kasam BO Collection Day 3 (Re-Release) ‘सनम तेरी कसम’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी. वहीं हर्षवर्द्धन राणे ने भी इस फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म के हाने हिट रहे थे लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं रिलीज के 9 साल बाद इस फिल्म ने एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक की है और अब ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘सनम तेरी कसम’ ने री-रीलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को कितना कलेक्शन किया है?
री रिलीज ‘सनम तेरी कसम’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
साल 2016 की ‘सनम तेरी कसम’ साल 2025 में वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज की गई है. ये फिल्म ऑरिजनल रिलीज पर तो कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन दोबारा पर्दे पर दस्तक देने के बाद इसने धमाल मचा दिया है. फिल्म ने री-रिलीज पर ओपनिंग वीकेंड में भी धांसू कमाई की है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सनम तेरी कसम’ ने दोबारा रिलीज होने पर ओपनिंग डे पर 5.14 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.22 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 5.75 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद री रिलीज इस फिल्म का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 17.11 करोड़ रुपये हो गया है.
‘सनम तेरी कसम’ ने अपने लाइफ टाइम कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि ‘सनम तेरी कसम’ ने साल 2016 में रिलीज होने पर 8 से 9 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन री रिलीज होने के बाद ‘सनम तेरी कसम’ ने इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर लिया है. इस फिल्म ने उस वक्त बेशक कमाल नहीं किया लेकिन अब इसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है.
View this post on Instagram
नई रिलीज फिल्मों को चटाई धूल
‘सनम तेरी कसम’ ने कई नई रिलीज फिल्मों को धूल चटा दी है. दरअसल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में खुशी कपूर और जुनैद खान की लवयापा भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म तीन दिन में 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. वहीं बैडएस रवि कुमार भी काफी बज के बावजूद खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है और तीन दिन में 6 करोड़ के करीब ही कलेक्शन कर सकी है. वहीं री रिलीज ‘सनम तेरी कसम’ ने 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. देखने वाली बात होगी कि वीकडेज में ये फिल्म और क्या कमाल कर पाती है.
ये भी पढ़ें:-'क्या आप मरने वाले हैं', जब हमले के बाद बेटे तैमूर ने खून से लथपथ सैफ से पूछी थी ये बात, एक्टर ने किया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























