सनम तेरी कसम के लिए 215 लड़कियों का लिया ऑडिशन, फिर पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन को क्यों किया साइन?
Sanam Teri Kasam Mawra Hocane: मावरा होकेन को फिल्म सनम तेरी कसम में देखा गया था. ये फिल्म जब रिलीज हुई तो फ्लॉप हो गई थी. लेकिन री-रिलीज में हिट हो गई है.

Sanam Teri Kasam Mawra Hocane: सनम तेरी कसम 2016 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म उस वक्त फ्लॉप हो गई थी. अब 7 फरवरी को फिल्म री-रिलीज हुई और फिल्म को भर-भरकर प्यार मिल रहा है. फिल्म 3 दिन में ही हिट हो गई है. फिल्म ने ओरिजनल लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
इस फिल्म में मावरा होकेन लीड रोल में थीं. मावरा होकेन पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. फिल्म में रोल के लिए उनसे पहले 215 लड़कियों का ऑडिशन किया गया था. लेकिन आखिर में मावरा को कास्ट किया गया. मावरा ने खुद बताया कि आखिर उन्हें क्यों कास्ट किया गया था.
मावरा होकेन को क्यों किया कास्ट
मावरा होकेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो फिल्म में अपने एक्सपीरियंस को लेकर बात कर रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आखिर मेकर्स ने उन्हें फिल्म में कास्ट क्यों किया था.
मावरा ने कहा, 'मुझा बताया गया कि इस रोल के लिए 215 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया था. लेकिन कोई भी रोते हुए खूबसूरत नहीं लग रही थी. और फिल्म में कई इमोशनल सीन थे तो इसीलिए ये कास्टिंग के वक्त अहम फैक्टर था. आखिर में मुझे ये रोल मिला क्योंकि मैंने इमोशनल मोमेंट में भी काफी ग्रेसफुली मैनेज किया.'
View this post on Instagram
सनम तेरी कसम का री-रिलीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दें कि इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे मेल लीड रोल में हैं. मावरा संग उनकी जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया. फिल्म के गाने काफी चर्चा में रहे. अब तीन दिन में फिल्म ने 17.11 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने 5.14 करोड़ से ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.22 करोड़ का कलेक्शन किया. अब रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म ने तीसरे दिन यानी संडे को 5.75 करोड़ की कमाई की है.
ये भी पढ़ें- तीन बच्चों के पिता का हीरोइन पर आया दिल, फिर शादी के बाद की मारपीट! किया इतना ज्यादा 'जुल्म'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















