अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहते हैं सलमान खान, इस वजह से नहीं बन पा रही बात
Salman Khan On Working With Young Actresses: सलमान खान ने पहले रश्मिका मंदाना संग 31 साल के एज गैप पर रिएक्ट किया था. अब सुपरस्टार ने कहा है कि वे जाह्नवी-अनन्या के साथ काम करना चाहते हैं.

Salman Khan On Working With Young Actresses: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इससे पहले सलमान फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसी दौरान एक्टर ने कहा है कि वे यंग एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. हालांकि लोगों की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा है.
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि वे जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे के साथ काम करना चाहते हैं. उनका मानना है कि उनके साथ काम करके यंग एक्टर्स को अच्छे मौके मिल सकते हैं.
'मैं उनके साथ ये सोचकर काम करता हूं कि...'
सलमान खान ने कहा, 'अगर मैं अनन्या या जाह्नवी के साथ काम करना चाहता हूं तो लोग मेरे लिए इसे मुश्किल बना देते हैं. क्योंकि तब वे उम्र के फासले के बारे में बात करते हैं. मैं उनके साथ ये सोचकर काम करता हूं कि इससे उन्हें अच्छा मौका मिलेगा और फिर भी मैं उनके साथ काम करना जारी रखूंगा.'
रश्मिका मंदाना संग एज गैप पर भी किया था रिएक्ट
इससे पहले भी सलमान खान ने सिकंदर में 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ काम करने को लेकर बात की थी. उन्होंने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा था- 'वो कहते हैं कि हीरोइन और मुझमें 31 साल का अंतर है. अगर हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है या हीरोइन के पिता को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर तुम्हें क्या दिक्कत है? और जब इनकी (रश्मिका) शादी हो जाएगी और उसकी बेटी होगी और फिर वो बड़ी स्टार बन जाएगी तब भी हम साथ काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी.'
एक-दूसरे के साथ काम नहीं करना चाहते हैं स्टार्स
सलमान खान ने आगे बताया कि वे एक मल्टी-स्टार कास्ट फिल्म करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा- 'एक्टर्स बहुत इनसिक्योर हो गए हैं. मैंने किसी को एक फिल्म ऑफर की ताकी हम मल्टी-कास्ट फिल्म बना सकें. लेकिन उन्होंने एक-दूसरे के साथ काम करने से इनकार कर दिया. हम मल्टी-कास्ट फिल्में करने में कंफर्टेबल थे, क्योंकि हमारे लिए ये था कि हमारे सभी फैंस एक साथ मिलकर फिल्म को हिट बना सकें. हमने एक साथ 100-200 दिन काम किया है और हम दोस्त भी बन गए.'
ये भी पढ़ें: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लूटा करार, बाथरूम से शेयर कीं ऐसी फोटोज, इस हसीना की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- OMG
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















