Lockdown के चलते भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में शामिल नहीं होने से दुखी हैं सलमान खान
सलमान खान रिश्ते में अब्दुल्लाह खान के चाचा लगते हैं. यानी अब्दुल्लाह, सलमान की बुआ के बेटे के बेटे थे.अब देशभर में लॉकडाउन लागू होने की वजह से सलमान अपने भतीजे के जनाज़े में शामिल नहीं पाएंगे.

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से सलमान खान अपने भतीजे अब्दुल्लाह खान के जनाज़े में शामिल नहीं हो पाएंगे, जिसको लेकर वो दुखी हैं. सलमान इस वक्त पनवेल के अपने फार्महाउस पर हैं. बता दें कि सोमवार को 38 साल के अब्दुल्लाह का मुंबई के लीलावती अस्पताल में दिल से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया था.
सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया है कि लॉकडाउन के चलते सलमान अपने भतीजे अब्दुल्लाह के जनाज़े में शिरकत नहीं कर पाएंगे, जिस वजह से वो दुखी हैं. उन्होंने कहा, "सलमान पनवेल में अपने फार्महाउस पर हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वो ट्रैवल नहीं कर सकते. अब्दुल्लाह को उनके होमटाउन इंदौर में दफन किया जाएगा. सलमान बाद में परिवार से मिलने जाएंगे."
सलमान खान के पिता सलीम खान ने कहा, "अब्दुल्लाह मेरे भतीजे का बेटा था. मुझे खुशी है कि लॉकडाउन होने के बावजूद सारी कागज़ी कार्रवाई आसानी से हो गई. अब्दुल्लाह मुंबई में ही रहता था और हम सब के बेहद करीब था."
गौरतलब है कि सलमान रिश्ते में अब्दुल्लाह के चाचा लगते हैं. यानी अब्दुल्लाह, सलमान की बुआ के बेटे के बेटे थे. पारिवारिक सूत्र के मुताबिक वो करीब 10 साल पहले मुंबई आ गए थे.
आपको बता दें कि निधन से दो दिनों पहले ही अब्दुल्लाह की तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. सलीम खान के चचेरे भाई मतीन खान के मुताबिक अब्दुल्लाह को डायबिटीज़ की दिक्कत थी. पारिवारिक सूत्रों की मानें तो उनकी मौत दिल से जुड़ी बीमारी के चलती हुई. अब्दुल्लाह के निधन के बाद सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हम हमेशा तुम्हें प्यार करेंगे."
Source: IOCL























