Tiger vs Pathaan: 'टाइगर वर्सेज पठान' में धूम मचाएगी सलमान-शाहरुख की जोड़ी, इस डायरेक्टर को मिली फिल्म की कमान
Tiger vs Pathaan Director: आने वाले समय में सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी फिल्म टाइगर वर्सेज पठान में दिखेगी. इस फिल्म के डायरेक्टर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Salman-Srk Tiger vs Pathaan: यशराज फिल्म्स की ओर से हाल ही में ये एलान किया गया है कि आने वाले समय में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम 'टाइगर वर्सेज पठान' (Tiger vs Pathaan) होगा. अब टाइटल से ये साफ होता है कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनीवर्स की इस अगली पेशकश में सलमान और शाहरुख एक साथ टकराते हुए नजर आएंगे. इस बीच टाइगर वर्सेज पठान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जिसके चलते हम आपके ये बताएंगे की भाईजान और किंग खान की इस फिल्म कौन सा डायरेक्टर डायरेक्ट करेगा.
ये होंगे 'टाइगर वर्सेज पठान' के डायरेक्टर
'टाइगर वर्सेज पठान' की अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. इस बीच 'टाइगर वर्सेज पठान' के डायरेक्टर से जुड़ा ये लेटेस्ट अपडेट भी यकीनन आपकी एक्साइटमेंट को दोगुना कर देगा. मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. तरण के मुताबिक 'सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद को मिली है.
सिद्धार्थ जिन्होंने हाल ही में किंग खान की मेगा ब्लॉकबस्टर पठान का डायरेक्शन किया था. 'टाइगर वर्सेज पठान' की शूटिंग की शुरूआत अगले साल जनवरी के महीने से शुरू हो जाएगी.' ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि 'टाइगर वर्सेज पठान' के जरिए सलमान और शाहरुख की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ सकती है.
View this post on Instagram
वॉर 2 भी पाइपलाइन
'टाइगर वर्सेज पठान' के अलावा यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस ने सुपरस्टार ऋतिक रोशन स्टारर वॉर 2 (War 2) भी लेकर बड़ा अपडेट दिया है. वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी करेंगे. जबकि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ऋतिक के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें-कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























