शाहरुख की Pathaan की सक्सेस का क्रेडिट लेने से Salman Khan ने किया इनकार, कह डाली ये बात
Salman Khan Video: सलमान खान ने फिल्म पठान में कैमियो रोल किया था. हालांकि इसकी सक्सेस का क्रेडिट मिलने पर उन्होंने इसे शाहरुख को दे दिया और कहा कि इसकी सक्सेस का क्रेडिट शाहरुख को जाता है.

Salman Khan Video: साल की शुरुआत में रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया. दर्शकों से भी फिल्म को खासा अच्छा रिस्पांस मिला. हालांकि इस फिल्म में सलमान खान की एंट्री ने काफी चर्चाएं बटोरी थीं. अब सलमान खान को एक पत्रकार ने फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट देना चाहा तो भाईजान ने उन्हें टोक दिया. सलमान ने कहा कि शाहरुख खान से इस फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट कोई नहीं छीन सकता. उन्होंने फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट आदित्य चोपड़ा को भी दिया.
सलमान खान से पूछा गया सवाल
शो आप की अदालत में जब रजत शर्मा ने सलमान खान को पठान के सुपरहिट होने का क्रेडिट देना चाहा तो सलमान खान ने इस बात को बीच में ही काट दिया. रजत शर्मा ने सवाल किया, 'उन्होंने कहा सलमान ने पठान को हिट किया...'
पठान की सक्सेस का क्रेडिट शाहरुख से कोई नहीं छीन सकता - सलमान खान
इस सवाल को काटते हुए सलमान ने कहा, 'बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं सर. ये क्रेडिट शाहरुख खान से कोई छीन नहीं सकता, आदित्य चोपड़ा से कोई छीन नहीं सकता. शाहरुख ने बहुत अच्छा काम किया है. ये सब फैन्स, शाहरुख की फिल्म देखने के लिए तरस रहे थे और एक राइट टाइम, राइट मौके पे ये फिल्म आई. मुझे लगता है कि ये हिंदी फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी हिट है.'
सिद्धार्थ आनंद ने जब सलमान को सुझाया था करण अर्जुन का पठान का अनस्क्रिप्टेड डायलॉग
सलमान और शाहरुख को एक साथ कास्ट करने की बात करते हुए, पहले पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया था कि जब सलमान ने अपना कैमियो सीन सुनाया तो उनकी क्या प्रतिक्रिया थी. सिद्धार्थ ने कहा था, "मैंने सलमान को 'भाग पठान भाग' चिल्लाने के लिए कहा और उनसे कहा कि इसे 'भाग अर्जुन भाग' (करण अर्जुन) की तरह करें. ये स्क्रिप्ट में नहीं था. ये फनी था और मुझे सलमान को इसके लिए राजी करना पड़ा. बहुत मजेदार था."
सलमान हंस पड़े. उन्होंने कहा 'आप सीरियस नहीं हैं.' मैंने कहा 'हां, मैं चाहता हूं कि आप इसे करें.' इसके बाद सलमान ने इसे बहुत अच्छा किया. वो मिट्टी के समान है. वह बहुत प्यारे हैं और उन्हें बस प्यार और दुलार की जरूरत है. उसे मुझसे बहुत कुछ मिला है. उन्होंने वही किया जो मैंने उन्हें करने को कहा था.
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan Viral Video: श्रीनगर से लौटते वक्त लोगों की भीड़ से घिरे शाहरुख खान का हुआ ये हाल, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















