सलमान खान करेंगे ‘वीरगति’ की साथी कलाकार पूजा की मदद, कहा- वो ठीक हो जाएंगी
अभिनेत्री के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो संदेश के जरिए सलमान खान से अपील की थी कि वो उनकी मदद करें. अब सलमान खान ने पूजा को लेकर कहा है कि वो इस बारे में नहीं जानते थे. सलमान ने कहा है कि उनकी टीम पूजा के संपर्क में है.

नई दिल्ली: साल 1995 में आई फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान के साथ नजर आ चुकीं अभिनेत्री पूजा डडवाल इन दिनों टीबी जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. अहम बात ये है कि अभिनेत्री के पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं और उन्होंने हाल ही में एक वीडियो संदेश के जरिए सलमान खान से अपील की थी कि वो उनकी मदद करें. अब सलमान खान ने पूजा को लेकर कहा है कि वो इस बारे में नहीं जानते थे. सलमान ने कहा है कि उनकी टीम पूजा के संपर्क में है.

सलमान से पुणे में द-बैंग टूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूजा को लेकर सवाल किया गया. इसपर सलमान ने कहा, “वो मेरी को स्टार नहीं अतुल की को स्टार थीं. ये दुख की बात है... मैं इस बारे में नहीं जानता था. लेकिन मेरी टीम उनके संपर्क में है. वो ठीक हो जाएंगी.”

गौरतलब है कि नवभारत टाइम्स से बातचीत के दौरान पूजा ने बताया था कि उन्हें करीब 6 महीने पहले पता चला कि उन्हें टीबी जैसी गंभीर बीमारी हो गई है. उन्होंने आगे बताया कि इस बात की जानकारी मिलते ही उन्होंने सलमान खान से संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनकी सलमान से बात नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें: इलाज के लिए पैसों की तंगी से जूझ रहीं पूजा डडवाल की मदद को आगे आए रवि किशनआपको बता दें कि पूजा की हालत के बारे में पता चलने पर उनके साथ काम कर चुके भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन उनकी मदद को आगे आए थे. उन्होंने अपने सहयोगी के जरिए कुछ पैसे और फल पूजा डडवाल तक पहुंचाए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























