Singham Again में Salman Khan की एंट्री कन्फर्म! 'चुलबुल पांडे' देंगे अजय देवगन का साथ
Salman Khan in Singham Again Confirmed: ये दीवाली और भी धमाकेदार होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने रोहित शेट्टी का साथ दे दिया है. 'सिंघम अगेन' को अब ब्लॉकबस्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता
Salman Khan in Singham Again Confirmed: 'बिग बॉस 18' आज से शुरू होने वाला है. शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि सलमान खान दीवाली के मौके पर एक खास तोहफा अपने फैंस को देने वाले हैं. दरअसल सलमान खान रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में 'चुलबुल पांडे' के तौर पर नजर आने वाले हैं.
सिंघम अगेन में सलमान की एंट्री
जी हां, दीवाली में सलमान खान धूम-धड़ाका करते हुए कॉप यूनिवर्स के पुलिस वालों के साथ दुश्मनों से दो-दो हाथ करते नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा ने अपने एक सोर्स के हवाले से बताया है, ''सिंघम अगेन में पहले से ही कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं. और अब इसमें बॉलीवुड के दबंग अपने दबंग अवतार में नजर आने वाले हैं. सलमान खान चुलबुल पांडे के तौर पर फिल्म का हिस्सा बनेंगे. फिल्म में एक खास जगह पर उनका अपीयरेंस होगा.''
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग नहीं की है. लेकिन चुलबुल पांडे के तौर पर शूट के लिए तैयार हो गए हैं. याद दिला दें कि एक बार रिएलिटी शो के दौरान रोहित शेट्टी ने सलमान खान से इस बारे में पूछा था तो उन्होंने जवाब में कहा था कि मैं एक बार कमिटमेंट कर दूं तो उसे पूरा करता हूं.
View this post on Instagram
सिंघम अगेन बन सकती है साल की सबसे बड़ी फिल्म
बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है. अजय देवगन स्टारर इस फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स हैं. ऐसे में सलमान खान की एंट्री भर से फिल्म की कमाई नया मुकाम हासिल कर सकती है.
इस यूनिवर्स की सिंघम सीरीज के अलावा सूर्यवंशी और सिंबा जैसी फिल्मों की टोटल कमाई जोड़ें तो वो 1000 करोड़ से ज्यादा बैठती है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि ये फिल्म अकेले भी इस आंकड़े तक पहुंच जाए. फिल्म के नॉन थिएट्रिकल राइट्स पहले ही 200 करोड़ में बिक चुके हैं.
और पढ़ें: Salman Khan के लिए बनाया पहला गाना और आखिरी भी, फिर हमेशा के लिए टूट गई साजिद-वाजिद की जोड़ी