सोहेल खान और Seema Sajdeh का तलाक क्यों हुआ? अब किसे डेट कर रही हैं सलमान की एक्स भाभी?
Sohail Khan and Seema Sajdeh Divorce: सोहेल खान और सीमा सजदेह की लवलाइफ और तलाक काफी खबरों में रहा है. सीमा और सोहेल ने भागकर शादी की थी.

Sohail Khan and Seema Sajdeh Divorce: सलमान खान के भाई सोहेल खान की सीम सजदेह के साथ शादी हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे हैं. हालांकि, सोहेल और सीम की शादी ज्यादा चल नहीं पाई. उन्होंने शादी के 24 साल बाद तलाक ले लिया था. हाल ही में सलमान खान ने सोहेल और सीमा की शादी और तलाक पर कमेंट किया था. सलमान ने कहा था- सोहेल और सीमा ने भागकर शादी की थी और फिर वो खुद भाग गईं.
सोहेल संग तलाक को लेकर सीमा ने कहा था ये
फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में सीमा सजदेह नजर आई थीं. इस शो में उन्होंने तलाक के बारे में बात की थी. सीमा ने सोहेल के अफेयल को लेकर हिंट भी दिया था. सीमा ने कहा था, 'शादी में अफेयर होना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन दब पति-पत्नी के बीच में लड़ाई-झगड़े बढ़ जाते हैं और आप हंसना भूल जाते हैं तो तब असली दिक्कत होती है. शादी में झगड़ों का असर बच्चों पर भी पड़ता है. शादी में अफेयर किस तरह का इस पर भी निर्भर करता है. अगर कोई शादी में रहते हुए किसी और के बारे में सोचे तो ये भी धोखा है लेकिन डील ब्रेकर तब है कि आप लाइफ में कैसे आगे बढ़ रहे हैं.'
मालूम हो कि सोहेल और सीमा ने 1998 में शादी की थी. उन्होंने भागकर शादी की थी. सीमा दिल्ली की रहने वाली हैं. सीमा और सोहेल के दो बच्चे योहान और निर्वान हैं. 2022 में सोहेल और सीमा का तलाक हुआ था. दोनों ने 24 साल की शादी को तोड़ दिया था. अब सोहेल और सीमा अपनी-अपनी जिंदगी में मूवऑन कर चुके हैं.
किसे डेट कर रही हैं सीमा?
सीमा अब विक्रम आहूजा को डेट कर रही हैं. सीमा ने विक्रम संग अफेयर को कंफर्म किया है. बता दें कि सोहेल से शादी से पहले विक्रम के साथ सीमा की सगाई हुई थी. लेकिन सीमा ने सोहेल के लिए विक्रम को छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें- Son of Sardar 2: सोनाक्षी सिन्हा क्यों नहीं हैं फिल्म में? खुद बताई वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























