Son of Sardar 2: सोनाक्षी सिन्हा क्यों नहीं हैं फिल्म में? खुद बताई वजह
Sonakshi Sinha On Son of Sardar 2: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में कास्ट ना होने को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'मैंने तो ये फिल्म बनाई है.'

Sonakshi Sinha On Son Of Sardar 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी फिल्म ‘निकिता रॉय’ को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों एक्ट्रेस जोरशोर इसका प्रमोशन कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर बात की. साथ ही खुलासा किया कि वो इस फिल्म में क्यों नहीं हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ पर सोनाक्षी ने कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थी. इस दौरान टेली चक्कर से बात करते हुए ‘सन ऑफ सरदार 2’ पर चुप्पी तोड़ी. एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वो इस फिल्म में क्यों नहीं हैं. तो उन्होंने कहा, ‘इसपर मैं क्या कह सकती हूं, फिल्म मैंने थोड़ी ना बनाई, हो सकता है कुछ होगा या फिर फिल्म की कहानी डिफरेंट होगी. ये भी हो सकता है कि मेरे किरदार की जरूरत ना हो.’
साल 2012 में पर्दे पर दिखी थी अजय-सोनाक्षी की जोड़ी
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी देखने को मिली थी. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म में अजय और सोनाक्षी का पेयर भी दर्शकों को काफी पसंद आया था. वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ में सोनाक्षी का ना हो फैंस को काफी खल रहा है. खबरें कि फिल्म पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा की जोड़ी अजय देवगन के साथ दिखाई देगी.
कब रिलीज होगी ‘निकिता रॉय’?
बात करें सोनाक्षी की फिल्म ‘निकिता रॉय’ की तो इसे उनके भाई कुश सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का एक्ट्रेस के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
पति की गोद में बैठकर रोमांटिक हुईं प्रियंका चोपड़ा, निक ने शेयर की तस्वीर, बोले - ‘लकी हूं’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























