सलमान खान की इन 5 फिल्मों ने छापे थे ताबड़तोड़ नोट, 'सिकंदर' से पहले देख लें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Salman Khan Highest Grossing Films: सलमान खान के पास हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट है, उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं. यहां आप उनकी 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जान सकते हैं.

Salman Khan Highest Grossing Films: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करेगी. इससे पहले हम आपको सलमान खान की उन 5 फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया.
बजरंगी भाईजान
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. फिल्म 2015 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. IMDB के मुताबिक 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रुपए कमाए थे. सलमान खान के अलावा 'बजरंगी भाईजान' में करीना कपूर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा अहम किरदार अदा करते दिखाई दिए थे.
सुल्तान
सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'सुल्तान' दूसरे नंबर पर है. 2016 में रिलीज हुई फिल्म का बजट 110 करोड़ रुपए था. रिलीज के बाद फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए बटोरे थे. 'सुल्तान' में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा की जोड़ी देखने को मिली थी.
टाइगर जिंदा है
'एक था टाइगर' का दूसरा सीक्वल 'टाइगर जिंदा है' 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. टाइगर की तरह इसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और ये हिट हो गई. 150 करोड़ रुपए की लागत से बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में थीं.
टाइगर 3
'टाइगर 3' ने साल 2023 में दिवाली के मौके पर पर्दे पर दस्तक दी थी. फिल्म के पिछले दो पार्ट्स की तरह तीसरा सीक्वल भी हिट रहा. फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है और रिलीज के बाद फिल्म ने 284.2 करोड़ रुपए कमाए थे. इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ-साथ इमरान हाशमी भी नजर आए थे.
'प्रेम रत्न धन पायो'
2015 में पर्दे पर आई 'प्रेम रत्न धन पायो' दर्शकों को काफी पसंद आई. सलमान खान और सोनम कपूर की केमिस्ट्री फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रही. 'प्रेम रत्न धन पायो' का बजट 170 करोड़ रुपए था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 210 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























