मुस्लिम प्रोड्यूसर के प्यार में टॉप हीरोइन ने बदला था धर्म, 10 महीने ही चली शादी, बिल्डिंग से गिरकर हुई थी मौत
Sajid Nadiadwala Birthday Special: साजिद नाडियाडवाला ने एक्ट्रेस दिव्या भारती संग शादी की थी. साजिद और दिव्या की लव स्टोरी बहुत चर्चा में रही थी.

Sajid Nadiadwala Birthday Special: फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और डायरेक्टर की हर तरफ चर्चा होती है. लेकिन बहुत कम ऐसे प्रोड्यूसर हैं जो पब्लिक आई में रहते हैं. आज हम आपको ऐसे प्रोड्यूसर की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हाउसफुल 4, छिछोरे, सुपर 30, बागी 2, जुड़वा 2, हाउसफुल 3 जैसी हिट फिल्में दी हैं. हम बात कर रहें हैं साजिद नाडियाडवाला की. साजिद नाडियाडवाला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं.
उन्होंने पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती संग शादी की थी. दिव्या भारती संग साजिद की लव लाइफ लाइमलाइट में रही थी.
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
फिल्म शोला और शबनम की शूटिंग चल रही थी. ये दिव्या की सेकंड बॉलीवुड फिल्म थी. फिल्म में गोविंदा उनके अपोजिट रोल में थे. साजिद फिल्म के सेट पर गए थे गोविंदा से मिलने के लिए लेकिन उनका दिल दिव्या भारती पर आ गया. दिव्या को देखते ही साजिद ने अपना दिल दे दिया था. पहली मुलाकात के बाद वो दिव्या के सेट पर रोज जाने लगे. उन्होंने दोस्त की तरह शुरुआत की थी लेकिन बढ़ती मुलाकातों ने इस दोस्ती को इश्क में बदल दिया.
View this post on Instagram
दिव्या ने बदल लिया था धर्म
दोनों की लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी. दोनों अलग-अलग धर्म से थे. दिव्या हिंदू थीं और साजिद मुस्लिम थे. वहीं दिव्या का करियर शुरू ही हुआ था और साजिद सक्सेसफुल तो थे लेकिन उस दौर में इस्टेब्लिश नहीं थे. लेकिन उन्होंने किसी चीज की परवाह न करते हुए 10 मई 1992 में शादी कर ली. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी. दिव्या ने इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम सना नाडियाडवाला रख लिया था. साजिद और दिव्या ने अपनी शादी को भी प्राइवेट रखा था.
कैसा था साजिद संग दिव्या का रिश्ता?
1992 में दिव्या ने एक इंटरव्यू में साजिद संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी. दिव्या ने कहा था, 'अगर मैं थोड़ी भी बदनाम होती जैसा लोग कहते हैं तो क्या साजिद जैसा इतना परवाह करने वाला शख्स आज भी मेरे साथ होता? हम करीब डेढ़ साल से साथ रह रहे हैं. हमारे बीच सब कुछ बहुत बढ़िया है. साजिद बहुत मैच्योर और एक्सपीरियंस वाले शख्स हैं. उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ देखा है. जब भी मैं बचकानी हरकत करती हूं या उदास होती हूं तो साजिद मुझे समझाते हैं. मैं उन पर विश्वास करती हूं. वो कभी भी गलत नहीं हो सकते हैं.'
11 महीने ही चली साजिद-दिव्या की शादी
दिव्या और साजिद की शादी 11 महीने ही चली थी क्योंकि दिव्या की 5 अप्रैल 1993 में मौत हो गई थी. दिव्या की अचानक मौत ने साजिद को तोड़ दिया था. खबरें थीं कि दिव्या बिल्डिंग से गिर गई थीं और उनकी मौत हो गई थी. साजिद अपनी सभी फिल्में दिव्या को डेडिकेट करते थे.
दिव्या के जाने के बाद साजिद ने वर्धा खान से शादी कर ली थी. वर्धा खान ने बताया था कि साजिद आज भी दिव्या की फोटो अपने पर्स में रखते हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि साजिद अब फिल्म सिकंदर लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं. इस फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है. फिल्म का टीजर आउट हो चुका है.
साजिद नाडियाडवाला 18 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















