एक्सप्लोरर
बेटी की डेब्यू की खबरों पर सैफ ने कहा, 'करण के बैनर तले सारा की लांचिंग अच्छी बात'

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर के के बैनर तले अगर उनकी बेटी सारा अली खान बतौर अभिनेत्री फिल्म उद्योग में अपना करियर शुरू करती हैं तो यह उनके लिए अच्छी बात है.
सैफ ने एक बयान में कहा, "मुझे काफी अच्छा लगेगा कि सारा को करण जौहर लांच करते हैं. वह एक बेहतरीन निर्माता-निर्देशक हैं." उन्होंने कहा, "मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि अगर सारा आलिया की तरह सफल होती हैं तो यह हमारे लिए भी खुशी और गर्व की बात होगी." सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी सारा को लेकर इन दिनों चर्चा जोरों पर है कि वह करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना फिल्मी करियर शुरू किया था और ये तीनों सितारे अब अपने करियर के अच्छे मुकाम पर हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















