सैफ अली खान केस में गलत चोर पकड़ा गया? फिंगरप्रिंट को सबूत बनाएगी पुलिस
Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए अटैक केस में अब एक नया अपडेट सामने आया है. आरोपी शरीफुल के फिंगरप्रिंट को पुलिस सबूत बनाएगी. शरीफुल के फिंगरप्रिंट मैच कर गए हैं.

Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर हुए अटैक केस में हर दिन कुछ नए अपडेट सामने आ रहे हैं. मंगलवार को सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. अब उनकी हालत में पहले से सुधार है. सैफ की लीलावती अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट सामने आ गई है. सैफ पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. शरीफुल के पिता दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज में जो दिख रहा है वो उनका बेटा नहीं हैं.
फिंगर प्रिंट को सबूत बनाएगी पुलिस
सैफ अली खान केस में मुंबई पुलिस ने फिंगरप्रिंट को सबूत के तौर पर रखने की बात कही है. फोरेंसिक जांच के दौरान ये जानकारी सामने आई है कि गिरफ्तार आरोपी के फिंगरप्रिंट के साथ ही सैफ पर हमला करने वाले मोहम्मद शरीफुल के फिंगरप्रिंट, सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे के दरवाजे, बाथरूम के दरवाजे और पाइप लाइन पर मिले फिंगरप्रिंट से मैच होते हैं. साथ ही पुलिस को शरीफुल का बांग्लादेशी आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है.
आरोपी के पिता ने किया ये दावा
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के पिता ने कहा है- सीसीटीवी में जो दिख रहा है, उसके अनुसार मेरा बेटा कभी अपने बाल लंबे नहीं रखता. मुझे लगता है कि मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आए थे और इसका एक ही कारण था - बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति, वह वहां काम कर रहे थे जहां उन्हें वेतन मिलता था और उनके नियोक्ता ने उन्हें पुरस्कृत भी किया था.
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने
सैफ की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक हमले में उन्हें 5 जगह चोट लगी है. उनकी पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेमी. की चोट, बाईं कलाई पर 5 से 10 सेमी. की चोट, गर्दन पर दाईं ओर 10-15 सेमी, दाएं कंधे पर 3-5 सेमी. की चोट दिखाई गई है. इसके अलावा सैफ की कोहनी पर 5 सेमी. की चोट बताई गई है.
टॉप हेडलाइंस

