12 साल से लिवइन में रह रही हैं ये हसीना, सैफ अली खान और दीपिका संग मचाया था पर्दे पर धमाल, पहचाना?
Guess Who:आज हम आपको उस हसीना से मिलवाने जा रहे हैं. जो पिछले 12 सालों से लिवइन में रह रही हैं. ये एक्ट्रेस सैफ अली खान संग सुपरहिट फिल्म दे चुकी हैं. क्या आपने पहचाना?

Diana Penty Love Life: बॉलीवुड में पिछले कई दिनों से सेलेब्स के तलाक और ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच हम आपको एक ऐसी हसीना से मिलवाने जा रहे हैं. जो पिछले 12 सालों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह रही हैं और काफी खुश भी हैं. ये हसीना बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स संग सुपरहिट फिल्म दे चुकी हैं. क्या आपने पहचाना?
12 सालों से बॉयफ्रेंड संग लिवइन में रहती हैं डायना
दरअसल हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘कॉकटेल’ के जरिए बॉलीवुड में छाने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी की. जिन्होंने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग और लुक से दर्शकों को खूब दिल जीता था. डायना पेंटी ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो सिंगल नहीं है बल्कि पिछले 12 सालों से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिवइन में रह रही हैं. एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का नाम हर्ष सागर है.
View this post on Instagram
‘परिवार ने नहीं डाला शादी का दबाव’
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, मैं उन्हें 22 साल से जानती हूं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं, 12 साल से एकसाथ भी रह रहे हैं. हालांकि मैं शादीशुदा नहीं हूं लेकिन मेरे दिमाग में मैं शादीशुदा हूं. ये एक ही बात है- आप रिश्ते का उसी तरह सम्मान कर रहे हैं. मेरे घरवालों ने कभी मुझपर शादी का दबाव नहीं डाला.'
View this post on Instagram
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं एक्ट्रेस
बता दें कि ‘कॉकटेल’ के बाद डायना ने बॉलीवुड में अपनी तगड़ी पहचान बना ली थी. इसके बाद वो कई हिट फिल्मों में भी नजर आई. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हालिया फिल्म 'डिटेक्टिव शेरदिल' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. जो ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म को रवि छाबड़िया ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ दिलजीत दोसांझ, बोमन ईरानी, बनिता संधू और चंकी पांडे भी अहम किरदारों में हैं.
ये भी पढ़ें -
Ayesha Khan Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयाशा खान का हुआ निधन, सड़ी-गली हालत में मिला शव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























