Ayesha Khan Death: पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा खान का हुआ निधन, सड़ी-गली हालत में मिला शव
Ayesha Khan Found Dead: पाकिस्तानी इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस आयशा खान का निधन हो गया है. एक्ट्रेस अपने घर में मृत पाई गई. उनकी मौत ने फैंस को सदमे में डाल दिया है.

Ayesha Khan Death: पाकिस्तानी इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस आयशा खान का निधन हो गया है. एक्ट्रेस अपने घर में मृत पाई गई. मौत के 7 दिनों बाद एक्ट्रेस का शव उनके कराची वाले घर में मिला. इसकी जानकारी एक्ट्रेस के पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी.
एक हफ्ते पहले हुई थी एक्ट्रेस की मौत
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, एक्ट्रेस के घर से बुरी गंध आने के बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचान पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस एक्ट्रेस के फ्लैट में पहुंची. जहां उनका शव सड़ी-गली अवस्था में मिला. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने खुलासा किया है कि अभिनेत्री की मौत करीब एक सप्ताह पहले हो गई थी. फिलहाल एक्ट्रेस के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में ले जाया गया है.
पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस थीं आयशा खान
बता दें कि आयशा खान पिछले चार दशकों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रही थी. उन्होंने टेलीविज़न ड्रामा, टेलीफ़िल्म और फ़िल्मों में काम किया थाय आखिरी बार वो स्क्रीन पर साल 2020 के टीवी शो ‘सोटेली ममता’ में नजर आई थी.
घर में अकेली रहती थीं आयशा खान
बता दें कि आयशा खान का जन्म साल 1948 में हुआ था. एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. आयाशा पाकिस्तानी एक्ट्रेस खालिदा रियासत की बड़ी बहन थीं. खबरों के अनुसार आयशा खान पिछले कई सालों से एक्टिंग से दूर थी और अपने घर में अकेली ही रहती थी. एक्ट्रेस के बच्चे हैं, लेकिन वो विदेश में रहते हैं. फिलहाल पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है.
ये भी पढ़ें -
इस सुपरस्टार ने भरी महफिल में चूम लिया था दुल्हन बनी करिश्मा का हाथ, कभी इन्हीं से थी शादी की चर्चा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























