Saif Ali Khan पर हमले के बाद Kareena Kapoor की कार पर भी हुआ था अटैक, प्राइवेट सिक्योरिटी देने वाले एक्टर का खुलासा
Kareena Kapoor Car Attacked: सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद जब एक्टर हॉस्पिटल से घर लौटने वाले थे तब करीना कपूर पर भी एक हमला हुआ था. इसका खुलासा अब हमले के 6 महीने बाद हुआ है.

सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले ने हर किसी को सकते में डाल दिया था. एक अनजान शख्स ने एक्टर के घर में घुसकर उनपर चाकू से कई वार किए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा था. अब हाल ही में सैफ अली खान और उनकी फैमिली को प्राइवेट सिक्योरिटी देने वाले एक्टर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्टर ने बताया है कि सैफ के हॉस्पिटल से घर आने से पहले करीना कपूर की गाड़ी पर भी हमला हुआ था.
एक्टर रोनित रॉय, जो एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं उन्होंने इस बारे में खुलकर बताया. सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्टर ने रोनित की सिक्योरिटी सर्विसेज हायर की हैं. हाल ही रोनित ने बताया कि जब सैफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए और करीना कपूर हॉस्पिटल से घर लौट रही थीं तो उनकी कार पर अटैक हुआ था जिससे वो काफी डर गई थीं.
करीना कपूर की कार पर हुआ था हमला
हिन्दी रश को दिए एक हालिया इंटरव्यू में रोनित रॉय ने कहा- 'अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ घर जा रहे थे. वहां भारी भीड़ थी, मीडिया और दर्शक हर जगह मौजूद थे. करीना भी अस्पताल से घर जा रही थीं, तभी उनकी कार पर हल्का सा हमला हुआ, जिससे वो बहुत डर गईं. मीडिया और आम जनता के इतने पास होने की वजह से उनकी कार थोड़ी हिल गई.'
घबरा गई थीं करीना कपूर
रोनित ने आगे कहा- 'वो (करीना कपूर) स्वाभाविक रूप से घबरा गईं और उन्होंने तुरंत मुझसे कहा कि मैं खुद सैफ को घर ले आऊं. मैं उन्हें लेने गया और जब तक हम वापस लौटे, सुरक्षा व्यवस्था पहले ही तैनात कर दी गई थी और पुलिस का भारी बंदोबस्त था. शुक्र है कि अब हालात काबू में हैं.'
सैफ अली खान पर हमले के बारे में
बता दें कि 16 जनवरी की देर रात एक अनजान शख्स सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से घुस गया था. अनजान शख्स को देखने के बाद उनके घर हाउस हेल्प ने शोर मचाया जिसके बाद सैफ अली खान और हमलावर के बीच हाथापाई हुई. इस दौरान हमलावर ने सैफ पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए. इस हमले में दो वार उनकी रीढ़ की हड्डी के बेहद करीब थे. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान सैफ अली खान की बॉडी से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला था.
Source: IOCL
























