पापा रितेश देशमुख के फिटनेस चैलेंज को दो साल के बेटे राहिल ने इस तरह किया पूरा, देखें वीडियो
हाल ही में रितेश देशमुख को साउथ के सुपरस्टार कीचा सुदीप से फिटनेस चैलेंज मिला था जिसे उन्होंने बखूबी पूरा कर दिखाया. मगर ये क्या रितेश ने बदले में ये चैलेंज अपने नन्हें बेटे राहिल को ही दे दिया. राहिल अभी सिर्फ दो साल के हैं. मगर मजे की बात तो ये है कि राहिल ने न सिर्फ इस चैलेंज को एक्सेप्ट किया बल्कि बखूबी इसे कर के भी दिखाया.

नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख को साउथ के सुपरस्टार कीचा सुदीप से फिटनेस चैलेंज मिला था जिसे उन्होंने बखूबी पूरा भी किया. लेकिन खास बात ये रही कि जब रितेश को इस चैलेंज को किसी और को देने का मौका मिला तो उन्होंने ये चैलेंज अपने बेटे राहिल को दे दिया. पर हैरत की बात यह है कि रितेश और जेनेलिया देशमुख के दो साल के बेटे राहिल ने पापा से मिले इस चैलेंज को बेहद अच्छे ढंग से पूरा किया और सभी को हैरत में डाल दिया.
जेनेलिया ने अपने बेटे को इस फिटनेस चैलेंज वाले वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में नन्हें राहिल रस्सी के सहारे वॉल क्लाइम्बिंग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो मां जेनेलिया राहिल को तैयार करती दिखाई दे रही हैं.
राहिल ने पापा का से मिला फिटनेस चैलेंज पूरा तो कर लिया लेकिन दिलचस्प बात ये हुई कि उन्होंने अब आगे सैफ करीना के बेटे तैमूर अली खान, करण जौहर के बच्चे यश-रुही, तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य और सलमान खान के भांजे और अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा के बेटे आहिल को ये फिटनेस चैलेंज दे दिया है. खैर राहिल के चैलेंज पूरा करने और आगे कुछ बच्चों को चैलेंज देने से ये तो साफ हो गया है कि फिटनेस चैलेंज सिर्फ बड़ों के लिए नहीं है बल्कि छोटे बच्चे भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
अब ये स्टार किड्स सोशल मीडिया पर तो हैं नहीं इसलिए रितेश देशमुख ने बेटे राहिल के इस चैलेंज की खबर उनके पेरेंट्स को दे दी है. वीडियो में फिटनेस चैलेंज पूरा करने के बाद राहिल उन स्टार किड्स के नाम लेते नजर आ रहे हैं जिन्हें उन्होंने ये चैलेंज दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चैलेंज मिलने के बाद बच्चे किस तरह से इसे पूरा करते हैं.
Source: IOCL





















