Richa Chadha के वो 5 ट्वीट जिन पर खूब मचा बवाल...कभी गलवान का किया जिक्र, तो कभी ज़ोमाटो यूजर को लताड़ा
Richa Chadha Tweets : पहली दफा नहीं है जो ऋचा चड्ढा अपने किसी ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हों, इससे पहले भी कई बार ऋचा चड्डा के ट्वीट्स इंटरनेट पर बवाल मचा चुके हैं.

Richa Chadha 5 Controversial Tweets : बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों अपने एक विवादित ट्वीट को लेकर खबरों के बाजार में छाई हुई हैं. हाल ही में जब सेना के कमांडर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट करके ट्विटर पर ये जानकारी दी थी कि- "भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है, और सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है." इस ट्वीट के जवाब में ऋचा चड्ढा ने जो लिखा वह आप सब ने पढ़ा... जिसके लिए उन्होंने सबसे माफी भी मांगी.
ऋचा चड्ढा के "गलवान हाय ट्वीट" के बाद सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचा उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी गई है. लेकिन यह पहली दफा नहीं है जो ऋचा चड्ढा अपने किसी ट्वीट के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हो, इससे पहले भी कई बार ऋचा चड्डा के ट्वीट्स इंटरनेट पर बवाल मचा चुके हैं.
गलवान ट्वीट के वायरल होने के बाद ऋचा चड्डा का 10 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है... जिसमें उन्होंने देशाहंकार को लेकर कहा था कि - @Shakti_Shetty: 'जहां तक अंधराष्ट्रवाद का सवाल है, वाघा बॉर्डर देश का सबसे बड़ा सर्कस होना चाहिए' सच है!
"@Shakti_Shetty: As far as jingoism is concerned, Wagah border has to be the greatest circus in the country." True that!
— RichaChadha (@RichaChadha) August 16, 2012
साल 2019 में एक जोमैटो यूजर को लताड़ ते हुए ऋचा चड्डा ने लिखा था कि -ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, एसिडिटी हो जाती है. ठंड रख, जो खाना है, खा ले! अनाउंस क्यों करता है , ट्विटर पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त...
ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, acidity हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! Announce क्यू करता है , Twitter पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त। ❤️ pic.twitter.com/x3P5VFn3l2
— RichaChadha (@RichaChadha) July 31, 2019
एक दफा जब ऋचा को डेथ और रेप की धमकियां मिलने लगीं थी तो एक्ट्रेस ने लिखा था कि-हां है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा..हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से. धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ. जनहित में जारी...
हाँ है भारत में हिन्दू घर्म को ख़तरा।हिंदू धर्म को ख़तरा है हिन्दुत्ववादियों से। धर्म बचाओ,हिन्दुत्ववादियों को भगाओ। जनहित में जारी।
— RichaChadha (@RichaChadha) May 5, 2018
ऋचा ने ये ट्वीट साल 2018 में किया था, एक्ट्रेस ने लिखा था कि- दुनिया को पता चले कि हम अपने बलात्कारियों का बचाव करते हैं, हम पूजा स्थलों पर अत्याचार करते हैं और झंडे का अपमान करते हैं. भगवान का शुक्र है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रेस बिक्री के लिए नहीं है.
@ Mehbooba ऐसा भी क्या गठबंधन?
LET THE WORLD KNOW WE DEFEND OUR RAPISTS,we commit atrocities in places of worship and desecrate the Flag. Thank God international press isn’t for sale.Hopefully bad PR may get the administration to act?Also,a woman as a CM is such a poor joke @mehbooba.Aisi bhi kya alliance ? https://t.co/mGEOfZjxzy
— RichaChadha (@RichaChadha) April 12, 2018
ये भी पढ़ें:-Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















