रिया कपूर ने शेयर की करीना की फनी तस्वीर, अब हो रही है वायरल
करीना कपूर खान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर स्टारर फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग पूरी हो गई है. ये फिल्म 18 मई 2018 को रिलीज होगी.

नई दिल्ली: सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ने फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की टीम की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में करीना कपूर खान बेहद ही फनी अंदाज में नजर आ रही हैं. करीना का ये फनी अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा है.
रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की भी जानकारी दी है कि ‘वीरे दी वेडिंग’ की फुकेट में शूटिंग पूरी हो गई है अब बस फिल्म की रिलीज का इंतजार है, जोकि 18 मई 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Flying back to home base with the homie @sonamkapoor, #mood missing my @vdwthefilm crew already.. 🌊🌊🌊 #GetReadyForVeereDiWedding #SaveTheDateMay182018 A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on
आपको बता दें कि इस फिल्म में करीना, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर मुख्य भूमिका में हैं. सोनम की बहन रेया इस फिल्म की सह-निर्माता हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























