बाथटब से लेकर कीचड़ तक, जब स्क्रीन पर इंटीमेट हुईं रेखा, चर्चा में रहे थे ऐसे वाले सीन
Rekha Intimate Scene: रेखा ने अपनी कई फिल्मों में इंटीमेट सीन्स दिए थे. अक्षय कुमार से लेकर ओम पुरी तक एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन खबरों में रहे थे.
Rekha Intimate Scene: दिग्गज एक्ट्रेस रेखा का 10 अक्टूबर को बर्थडे है. रेखा ने अपनी अदाएं और एक्टिंग से फिल्मों में धमाल मचाया. रेखा ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन देकर सनसनी भी मचा दी थी. अक्षय कुमार संग उनका कीचड़ वाला रोमांस काफी चर्चा में रहा था.
अक्षय और रेखा के बीच इंटीमेट सीन
रेखा और अक्षय को 1996 में फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में देखा गया था. इस फिल्म में रवीना टंडन भी लीड रोल में थी. फिल्म में रेखा माया के किरदार में नजर आईं. में रेखा और अक्षय के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली. उनका सॉन्ग In The Night No Control काफी सेंसेशनल था. इस गाने में रेखा और अक्षय के कई इंटीमेट सीन हैं. उन्होंने कीचड़ में भी रोमांस किया था. उस समय इसकी काफी चर्चा हुई थी.
View this post on Instagram
ओम पुरी संग फिल्म में दिखी थीं नजदीकियां
फिल्म आस्था में रेखा का ओम पुरी और नवीन निश्चल संग इंटीमेट सीन देखने को मिले थे. फिल्म में रेखा ने बहुत बोल्ड सीन दिए थे. ये फिल्म 1997 में आई थी. फिल्म के पोस्टर भी काफी बोल्ड थे. फिल्म में रेखा और ओम पुरी पती-पत्नी के रोल में थे.
इसके अलावा रेखा और शेखर सुमन के बीच भी एक बोल्ड सीन काफी खबरों में रहा है. फिल्म उत्सव में रेखा और शेखर सुमन साथ में नजर आए थे.
बाथटब में किया था रोमांस
फिल्म कामससूत्र में भी रेखा का बोल्ड अवतार देखने को मिला था. ये फिल्म सिनेमाघरों में कभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन रेखा की काफी चर्चा हुई थी. जितेंद्र और रेखा को भी फिल्म एक साथ रोमांस करते हुए देखा गया था. दोनों को फिल्म सौतन की बेटी में देखा गया था. उनका बाथटब वाला रोमांस काफी खबरों में रहा था. ये फिल्म 1989 में आई थी. फिल्म में रेखा और जितेंद्र लवर के रोल में थे.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी इस एक्टर ने चलाया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पत्नी को पता चला तो बच्चों के साथ छोड़कर चली गई थी घर