Rashmika Mandanna ने 'सामी सामी' पर डांस करने से किया इंकार, बोलीं- 'मुझे इससे दिक्कत...'
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘पुष्पा’ में 'सामी सामी' पर जबरदस्त डांस किया था. वहीं एक फैन ने जब उनसे इस गाने पर डांस के लिए कहा तो उन्होंने साफ मना कर दिया.

Rashmika Mandanna On Sami Sami: ‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली का किरदार निभाकर रश्मिका मंदाना काफी पॉपुलर हुई थीं. फिल्म में उनका 'सामी-सामी' सॉन्ग भी काफी पॉपुलर हुआ था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग 'सामी सामी' के डांस स्टेप को करने से इनकार कर दिया. दरअसल ‘पुष्पा 2’ स्टार ने ट्विटर पर ‘आस्क मी एनीथिंग सेशन’ होस्ट किया था. इसी दौरान एक फैन ने रश्मिका से रिकवेस्ट की कि अगर उन्हें मिलने का मौका मिले तो वह उसके साथ सामी-सामी गाने पर डांस करें. हालांकि रश्मिका ने फैन की इस रिक्वेस्ट को ठुकरा दिया.
रश्मिका ने सामी-सामी सॉन्ग पर डांस से किया इंकार
बता दें कि ट्विटर पर फैन ने रश्मिका से पूछा था, “मैं सामी-सामी” में आपके साथ डांस करना चाहता हूं…… क्या मैं कर सकता हूं???????” वहीं फैन के इस ट्वीट पर रश्मिका ने जवाब दिया, "मैंने कई बार सामी सामी स्टेप किया है.. कि अब मुझे लगता है कि जब मैं बूढ़ी हो जाऊंगी तो मुझे अपनी पीठ की प्रॉब्लम होगी.. आप मेरे साथ ऐसा क्यों करते हैं.. जब मैं मिलूंगी तो कुछ और करते हैं."
I’ve done saami saami step tooooo many times.. that now I feel like I’ll have issues with my back when I get older.. why you do this to me re.. 🥲 let’s do something else when me meet. 😋 https://t.co/ao8ssA6HBP
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) March 20, 2023
रश्मिका मंदाना वर्क फ्रंट
दिसंबर 2021 में ‘पुष्पा’ के रिलीज़ होने के फौरन बाद रश्मिका 'सामी सामी' गर्ल बन गईं. उन्हें हाल ही में एक अवार्ड शो सहित कई प्लेटफार्मों पर गाने पर परफॉर्म करते देखा गया है. फिलहाल रश्मिका ‘पुष्पा 2’ पर फोकस कर रही हैं. इस फिल्म में वे एक बार फिर श्रीवल्ली के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में दिखेंगे. रश्मिका को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' में देखा गया था.उन्होंने अमिताभ बच्चन की 'थैंक गॉड' के लिए बेस्ट डेब्यूटेंट का अवार्ड भी जीता था.
ये भी पढ़ें:-'पठान' ही नहीं.... जान अब्राहम इन फिल्मों से भी जीत चुके हैं फैंस का दिल, इन प्लेटफॉर्म पर देखें मूवीज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















