लंबे बाल वाले रणवीर सिंह की Throwback तस्वीर हो रही है वायरल, देखकर पहचानना हो जाएगा मुश्किल
रणवीर सिंह की एक थ्रोबैक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में उनका हेयरस्टाइल काफी अलग दिखाई दे रहा है. साथ ही वो अपनी किसी दोस्त को गले लगाए भी नज़र आ रहे हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह हर दम सुर्खियों में रहना जानते हैं. कभी वो अपनी अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस के कारण चर्चा में रहते हैं तो कभी अपने पब्लिक अपीयरेंस को लेकर. इसके अलावा इन दिनों वो अपने थ्रोबैक (पुरानी तस्वीर) तस्वीरों की वजह से भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन दिनों रणवीर सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो लंबे बालों में नज़र आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह के एक फैन अकाउंट के ज़रिए सामने आई इस तस्वीर में रणवीर अभी से कुछ मोटे भी दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में रणवीर सिंह अपनी किसी दोस्त को गले लगाए नज़र आ रहे हैं. रणवीर के हाथों में चेन भी दिखाई दे रही है और चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर की एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बर्फ की चुस्की का मज़ा लेते नज़र आ रहे हैं. दीपिका के इस तस्वीर को शेयर करते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
रणवीर के फिल्मों की बात करें तो वो इन दिनों अपनी अगली फिल्म '83' के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म का प्रमोशन काफी ज़ोर शोर से किया जा रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























