एक्सप्लोरर
आमिर खान की वजह से रणबीर कपूर बदलेंगे अपनी फिल्म की रिलीज डेट, कही ये बड़ी बात
रणबीर कपूर ने हाल ही में इस ओर इशारा किया है कि लव रंजन के निर्देशन में बन रही उनकी फिल्म की रिलीज की तारीख बढ़ाई जा सकती है. इसके पीछे की वजह बॉक्स ऑफिस पर होने वाले क्लैश से बचना है.

रणबीर कपूर ने हाल ही में इस ओर इशारा किया है कि लव रंजन के निर्देशन में बन रही उनकी फिल्म की रिलीज की तारीख बढ़ाई जा सकती है. इसके पीछे की वजह बॉक्स ऑफिस पर होने वाले क्लैश से बचना है. दरअसल, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी अगले साल क्रिसमस पर रिलीज हो रही है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक है. आमिर खान ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी यह फिल्म 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही है. यह स्लॉट पहले रणबीर की फिल्म के लिए बुक था. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी हैं. कंगना रनौत के बयानों पर अब तोड़ी रणबीर कपूर ने चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात रणबीर कपूर ने इसे लेकर कहा, ‘‘ ब्रह्मास्त्र फिल्म के बाद ‘शमशेरा’ आएगी. इसलिए मैं मानता हूं कि लव रंजन की फिल्म को आगे बढ़ाया जा सकता है क्योंकि अगर मेरी तीन फिल्म एक ही साल में रिलीज होगी तो दर्शक ऊब जाएंगे. अभी योजना बनाई जा रही है’’ आपको बता दें कि लव रंजन की इस फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन खबर है कि यह फिल्म पिता - पुत्र के रिश्ते पर आधारित है. इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी. बता दें कि इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटेड होने वाले हैं. RK स्टूडियो बिकने के बाद पहली बार तोड़ी करीना कपूर ने चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
हाल ही में देवगन ने कहा था कि वह बॉक्स ऑफिस पर होने वाली इस टक्कर से अवगत नहीं हैं. अजय देवगन ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि ’अवतार 2’ इसी दिन रिलीज हो रही है और अगर ऐसा है तो हम दोनों को तारीख बदलनी होगी क्योंकि ‘अवतार 2’ बड़ी फिल्म है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल 2026
Source: IOCL






















